scorecardresearch
 

अधिकारी के घर मिली 60 करोड़ रुपये की संपत्ति, सारे चांदी के बर्तन

एंटी-करप्शन ब्यूरो ने एक अधिकारी के घर छापा मारा जिसमें उनके घर से करोड़ों की संपति मिली, साथ ही पता चला कि घर के सारे बर्तन और सामान चांदी के बने हुए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

एक सरकारी अधिकारी के घर पर मारे गए छापे में 2.7 किलो सोना, 12.5 किलो चांदी, 1 कार और 35 लाख की एफडी के अलावा 5 आवासीय प्लॉट, 4 फ्लैट्स और 9.20 एकड़ कृषि योग्य जमीन मिली है. साथ ही उनके घर से चांदी से बने लैंप और बर्तन तक बरामद हुए.

आंध्र प्रदेश में 1 लाख की सैलरी पाने वाले सरकारी अधिकारी के घर पर मारे गए छापे में आय से अधिक संपति का मामला सामने आया है. एंटी-करप्शन ब्यूरो के छापे के बाद पुलिस ने इस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. उस अधिकारी के घर में कीमती सामान देखकर हर कोई हैरान हो गया.

विशाखापत्तनम शहरी विकास प्राधिकरण (VUDA) के वरिष्ठ अधिकारी पासुपार्थी प्रदीप कुमार के घर पर एंटी-करप्शन ब्यूरो ने सोमवार की रात छापा मारा, जिसमें उनके पास करीब 60 करोड़ की संपत्ति बरामद की गई.

Advertisement

एंटी-करप्शन ब्यूरो ने आंध्र और पड़ोसी राज्य तेलंगाना में कुमार से जुड़ी 12 जगहों पर छापा मारा. प्रदीप कुमार ने मई 1984 में बतौर बिल्डिंग इंसपेक्टर नौकरी ज्वाइन की थी और उस समय उनकी सैलरी 1,300 रुपए प्रति महीने थी.

कृष्णा, अनंतपुर और कडापा जिले में अलग-अलग मारे गए छापे में 5 आवासीय प्लॉट, 4 फ्लैट्स और 9.20 एकड़ कृषि योग्य जमीन की जानकारी मिली. यह सारी संपत्ति खुद उनके नाम के अलावा, उनके पिता, पत्नी, बेटे, दामाद और चाचा के नाम पर दर्ज मिली.

साथ ही उनके घर से 2.7 किलो सोना, 12.5 किलो चांदी, 2 प्लेटिनम रिंग, 1 कार और 2 दोपहिया वाहन के साथ-साथ बड़ी संख्या में नकदी भी बरामद हुआ. 35 लाख की एफडी के अलावा 21 लाख कीमत के घरेलू सामान मिले.

कुमार कुरनूल जिले के रहने वाले हैं जो 1991 में टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के रूप में प्रमोट किए गए. एडिशनल चीफ अरबन प्लानर बनने से पहले उन्होंने कई अन्य पदों पर काम किया.

एंटी-करप्शन ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने घर में बरामद चीजों से काफी आश्चर्य हुआ. उन्होंने कहा, "हमें उनके घर में पानी पीने के गिलास, पूजा घर में प्रयोग किए जाने वाले लैंप, आलमारी में लगी चाभी सभी कुछ चांदी के बने हुए मिले. उन्होंने अपनी पत्नी के लिए सोने और हीरे के काफी जेवहरात भी खरीदे हैं."

Advertisement

उन्होंने कहा, "उनकी वर्तमान में 1 लाख महीने की सैलरी है और उन्हें कोई पैतृक संपति नहीं मिली. इतने कम समय में उनकी संपत्ति चौंकाने वाली है."

Advertisement
Advertisement