एक आदमी ने पड़ोसी के कुत्ते पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसकी एक आंख की रोशनी चली गई और वह गंभीर रूप से जल गया.
पुलिस ने मंगलवार को यहां बताया कि आरोपी रात को पड़ोसियों के घरों के आसपास टहलता था और उसने कुछ घरों में सेंधमारी भी की थी. उस दौरान एक कुत्ता भौंकना शुरू कर देता था, जिससे पड़ोसी सतर्क हो जाते थे.
कुत्ते के भौंकने के कारण उससे चिढ़ चुके आरोपी ने सुबह उस पर तेजाब फेंक दिया. बताया जाता है कि उस वक्त कुत्ता सो रहा था. कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर उसका मालिक उठा. उसने देखा कि कुत्ता तेजाब से बुरी तरह जल गया था.
पुलिस ने बताया कि 67 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.