आपके पसंदीदा चैनल आज तक ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. चुनावी नतीजों के दिन यानी 16 मई को आजतक नंबर 1 रहा . देश का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल TAM CS- 15+ ऑल इंडिया रेटिंग में नंबर 1 रहा.
यही नहीं आम चुनाव की हर खबर सबसे तेज और सबसे पहले पहुंचाने वाला आपका चहेता आजतक चुनावी हफ्तेभर पहले स्थान पर रहा. नतीजों के दिन आजतक का शेयर 22 फीसदी रहा जबकि एबीपी का 21 फीसदी. नतीजों के दिन आज तक को 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा.
इस तरह आज तक चुनावों में भी दर्शकों के भरोसे पर खरा उतरने में कामयाब हुआ है. यह कामयाबी इसकी खबरों की विश्वसनीयता और सटीकता पर एक और मुहर लगने जैसी है. आज तक धारदार और निष्पक्ष तरीके से आप तक हर खबर पहुंचाता आ रहा है. आगे भी हमारी ही ऐसी कोशिश रहेगी.
इंडिया टुडे ग्रुप के सीईओ आशीष बग्गा का कहना है कि आजतक चैनल के नाम यह उपलब्धि सिर्फ इसलिए रही क्योंकि उसने अपने दर्शकों को ध्यान में रखकर खबरें और स्पेशल प्रोग्राम परोसे. देश के चप्पे-चप्पे पर हमारे रिपोर्टर्स फैले हुए थे, जो पल-पल का हाल और विशेष स्टोरी निकालकर ला रहे थे.
सीईओ बग्गा ने बताया कि दर्शकों को लाइव अहसास कराने के लिए हमने होलोग्राम तकनीक का प्रयोग किया. इसके अलावा चुनावी कवरेज के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया, जिसने हमारी रिपोर्ट्स को औरों से अलग और बेहतरीन बनाया.