scorecardresearch
 

हरिभूमि के संस्थापक चौधरी मित्रसेन आर्य का निधन

जाने माने आर्य समाजी, उद्योगपति और हिन्दी दैनिक हरिभूमि के संस्थापक चौधरी मित्रसेन आर्य का निधन हो गया.

Advertisement
X

जाने माने आर्य समाजी, उद्योगपति और हिन्दी दैनिक हरिभूमि के संस्थापक चौधरी मित्रसेन आर्य का गुरुवार की सुबह निधन हो गया.

हरिभूमि के स्थानीय संपादक ओमकार चौधरी ने बताया कि आर्य 79 वर्ष के थे और कुछ समय से अस्वस्थ थे. वे गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे जहां रात एक बजकर 20 मिनट पर उनका निधन हो गया.

आर्य का दोपहर बाद हिसार जिले में उनके पैतृक गांव खांडाखेड़ी में वैदिक रीति से अंतिम संस्कार किया गया.

Advertisement
Advertisement