scorecardresearch
 

जुलिया गिलार्ड पर व्यंग्य ने आस्ट्रेलिया के सांसदो को किया नाराज

आस्ट्रेलियाई सांसद एक टेलीविजन पर प्रसारित उस विवादास्पद व्यंग्य से काफी नाराज हैं जिसमें प्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड को उनके पार्टनर टिम मैथीसन के साथ नग्न अवस्था में राष्ट्रीय ध्वज में लिपटा दिखाया गया है.

Advertisement
X
आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड
आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड

आस्ट्रेलियाई सांसद एक टेलीविजन पर प्रसारित उस विवादास्पद व्यंग्य से काफी नाराज हैं जिसमें प्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड को उनके पार्टनर टिम मैथीसन के साथ नग्न अवस्था में राष्ट्रीय ध्वज में लिपटा दिखाया गया है.

पार्टी लाइन से हटकर सांसदों ने इसे प्रधानमंत्री कार्यालय की अवमानना बताते हुए मांग की है कि राष्ट्रीय प्रसारक एबीसी के वित्तपोषण की फिर से समीक्षा की जाय.

कार्यक्रम ‘एट होम विद जुलिया’ का नवीनतम एपीसोड कल प्रसारित होना है लेकिन सांसद पहले से ही एबीसी से नाराज हैं. उनका कहना है कि उसने सभी सीमायें लांघ दी है.

एक सांसद ने कैनबरा में संयुक्त दलीय बैठक में कहा, ‘मैं आहत हुआ हूं हमें कोई रूख अपनाना चाहिये.’ लिबरल पार्टी के एक सांसद ने इससे इत्तफाक रखते हुए कहा कि कार्यक्रम ने प्रधानमंत्री कार्यालय की गरिमा घटायी है. एबीसी के वित्तपोषण पर फिर से सोचना होगा.

मीडिया की एक खबर में कहा गया है कि आलोचना के स्वरों में और तेजी आने की संभावना है. एबीसी चैनल ने लेकिन दृश्य का बचाव किया है जिसमें आस्ट्रेलियाई झंडे का इस्तेमाल हुआ.

Advertisement

एबीसी 1 कंट्रोलर ब्रेंडन दाहिल ने कहा, ‘यह काफी भद्र दृश्य था. और एपीसोड में जो कुछ घटा उसके लिहाज से बिल्कुल तर्कसंगत था.’ प्रधानमंत्री के प्रेस कार्यालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

कामेडी शो के एक प्रवक्ता ने कहा कि अगर किसी भी अवसर पर किसी भी व्यक्ति का खुद को झंडे में लपेटना उचित है तो मुझे इसमें कुछ आपत्तिजनक नहीं दिखता कि हमारी प्रधानमंत्री के पर इसे प्रेम के प्रतीक के रूप में क्यों नहीं लपेटा जा सकता.

आस्ट्रेलियाई झंडे के अपमान के खिलाफ कोई कानून नहीं है लेकिन सरकारी प्रोटोकाल कहता है कि इसे ‘जमीन पर गिराना अथवा रखना नहीं चाहिये और उसे आवरण के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिये (हालांकि उसे ताबूत को ढकने के लिये इस्तेमाल किया जाता है).’ झंडा जलाने अथवा आस्ट्रेलियाई प्रतीकों के ‘अनुचित’ इस्तेमाल पर प्रतिबंध के लिये पहले किये गये प्रयास विफल रहे हैं.

गिलार्ड ने इस प्रकरण पर टिप्पणी से इंकार कर दिया है.

Advertisement
Advertisement