scorecardresearch
 

महिलाओं के लिए टोल फ्री काल सेंटर

पीड़ित महिलाओं को सहूलियत देते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग जल्द ही टोल फ्री काल सेंटर शुरू करने वाला है जहां महिलाएं 24 घंटों में कभी भी निशुल्क फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं.

Advertisement
X

पीड़ित महिलाओं को सहूलियत देते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग जल्द ही टोल फ्री काल सेंटर शुरू करने वाला है जहां महिलाएं 24 घंटों में कभी भी निशुल्क फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं.

आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा, ‘महिलाओं को राहत पहुंचाने के लिए हम तीन महीनों के अंदर टोल फ्री काल सेंटर शुरू करने जा रहे हैं. यह परियोजना पायलट आधार पर शुरू होगी.’ इस काल सेंटर से महिलाओं को यह फायदा होगा कि वह 24 घंटों में कभी भी और कहीं से भी अपनी परेशानी आयोग को बता सकती हैं और इसी फोन पर उनकी शिकायत दर्ज कर ली जाएगी.

उन्होंने कहा, ‘काल सेंटर को लेकर अंतिम तैयारियां चल रही हैं. काल सेंटर में कर्मचारी आयोग के ही होंगे.’ ममता ने पंजाब, राजस्थान, केरल और उत्तराखंड में महिला अधिकार अभियान की भी शुरूआत की और इसका ‘लोगो’ जारी किया. इस अभियान के तहत इन राज्यों में गांव और जिला स्तर पर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement