scorecardresearch
 

संसद में मंगलवार को पेश हो सकता है लोकपाल विधेयक

सर्वदलीय बैठक के दूसरे दिन सरकार ने संकेत दिया कि संसद में अगले हफ्ते लोकपाल विधेयक लाया जा सकता है और अगर जरूरत हुई तो शीतकालीन सत्र को 26 दिसंबर तक बढ़ाया जाएगा.

Advertisement
X
संसद
संसद

सर्वदलीय बैठक के दूसरे दिन सरकार ने संकेत दिया कि संसद में अगले हफ्ते लोकपाल विधेयक लाया जा सकता है और अगर जरूरत हुई तो शीतकालीन सत्र को 26 दिसंबर तक बढ़ाया जाएगा. साथ ही सोमवार से लोकसभा रात 8 बजे तक काम करेगी. संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार की मंशा है कि इस महीने की 22 तारीख तक चलने वाले संसद सत्र में लोकपाल विधेयक को ले आया जाए.

उधर सूत्रों ने बताया कि इस बहुचर्चित विधेयक में सरकार की ओर से पेश होने वाले संशोधनों को वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की देख रेख में अगले दो तीन दिन में तीन मंत्री- गृह मंत्री पी चिदंबरम, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और कार्मिक राज्य मंत्री वी नारायणसामी अंतिम रूप देंगे.

रविवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक से पहले इस संशोधित विधेयक का प्रारूप तैयार कर लिए जाने की उम्मीद है.

एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि कुछ एहतियातों के साथ प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाया जा सकता है. इसके अलावा समूह सी के कर्मचारियों को लोकपाल के दायरे में लाने का ‘उचित तंत्र’ बनाने पर भी विचार हो रहा है.

इस बीच कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है कि सोमवार से गुरूवार तक वे संसद में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें. बंसल ने संकेत दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो संसद सत्र को एक दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

इस बात की संभावना है कि लोकपाल विधेयक को मंगलवार को लोकसभा में चर्चा के लिए पेश कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement