scorecardresearch
 

भारतीय सेना पाक सीमा के समीप करेगी युद्धाभ्यास

भारतीय सेना मई के पहले सप्ताह में पाकिस्तान की सीमा से लगने वाले हिस्से में ‘विजय भव’ नामक एक बड़ा युद्धाभ्यास करेगी.

Advertisement
X

भारतीय सेना मई के पहले सप्ताह में पाकिस्तान की सीमा से लगने वाले हिस्से में ‘विजय भव’ नामक एक बड़ा युद्धाभ्यास करेगी.

सेना के सूत्रों ने बताया कि करीब 15,000 जवानों के साथ होने वाले इस डिवीजन स्तरीय अभ्यास को पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तान में अंजाम दिया जाएगा. इसमें 2 स्ट्राइक कॉर्प्स और अन्य कमानो के जवान भाग लेंगे.

सूत्रों के अनुसार यह युद्धाभ्यास ‘सीमा के भीतर’ आयोजित किया जाएगा और इसमें तोपखाना और टैंक सहित भारतीय सेना के सभी हथियार शामिल होंगे.

युद्ध लड़ने की तैयारी के भाग के तौर पर भारतीय सेना ने अपनी तीन स्ट्राइक कोर को तीन अलग अलग कमानों में रखा है. तीनों कोर युद्ध की स्थिति में हमला करने और शत्रु के भूभाग में प्रवेश करने में सक्षम हैं.

इस युद्धाभ्यास के दौरान रक्षा मंत्री भी राजस्थान जाएंगे और इसका जायजा लेंगे.

Advertisement
Advertisement