हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल बुधवार घालोर गांव के करीब व्यास नदी पर बहुप्रतीक्षित चंबा पाटन पुल का उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों ने धर्मशाला में बताया कि यह पुल 200 मीटर लंबा है और इसके निर्माण पर 17.65 करोड़ रुपए का खर्च आया है. इस जिले में ब्यास नदी पर यह पांचवा पुल बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि यह पुल धर्मशाला चंडीगढ़ मार्ग पर ज्वालामुखी और प्रागपुर के बीच सम्पर्क के लिहाज से महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे दोनों स्थानों के बीच दूरी करीब 15 किलोमीटर घट जाएगी. उन्होंने कहा कि इस पुल से 31 गांवों के कुल 11000 लोग लाभान्वित होंगे.