दिल्ली युनिवर्सिटी में डूसू इलेक्शन 14 सितंबर को है. एबीवीपी और एनएसयूआई दोनो ने ही अपने चुनावी अभियान तेज कर दिए है. छात्रों को रिझाने के लिए एबीवीपी ने नॉर्थ कैंपस के बाद साउथ कैंपस में प्रदर्शन किया.
स्टूडेंट्स को रिझाने के लिए रखे गए इस प्रदर्शन में एबीवीपी के कार्यकर्ता एनएसयूआई की खामिया गिनाने से भी नहीं चुके. पार्टी को भरोसा है कि इस बार वो डीयू इलेक्शन में क्लीन स्वीप करेगी.