scorecardresearch
 

इंदौरः तिहरे हत्याकांड की मास्टरमाइंड निकली युवती

70 वर्षीय वृद्धा समेत तीन महिलाओं के सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे का दावा करते हुए पुलिस ने आज यहां 23 साल की युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Advertisement
X

70 वर्षीय वृद्धा समेत तीन महिलाओं के सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे का दावा करते हुए पुलिस ने आज यहां 23 साल की युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस के मुताबिक मामले की मुख्य षडयंत्रकर्ता एक युवती है, जिसने कथित रूप से रातों-रात अमीर बनने की चाह के चलते जघन्य हत्याकांड को अपने दो साथियों की मदद से अंजाम दिया.

इंदौर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय राणा ने संवाददाताओं को बताया कि तिहरे हत्याकांड के आरोपियों की पहचान नेहा वर्मा (23), राहुल चौधरी उर्फ गोविंदा (24) और मनोज आटोद (32) के रूप में हुई है.

उन पर शहर के श्रीनगर मेन में अश्लेषा देशपांडे (21), उसकी मां मेघा देशपांडे (42) और उसकी नानी रोहिणी फड़के (70) की 19 जून को क्रूर तरीके से हत्या का आरोप है.

राणा के मुताबिक जघन्य हत्याकांड की ‘मास्टरमाइंड’ नेहा ने कुछ दिन पहले मेघा देशपांडे को शहर के एक शॉपिंग मॉल में देखा. मेघा उस वक्त सोने के जेवरात से लदी थी.

पुलिस का कहना है कि रातों-रात अमीर बनने की चाह रखने वाली नेहा ने मेघा से परिचय किया. मेघा मल्टीलेवल मार्केटिंग (एमएलएम) के जरिये एक सौंदर्य प्रसाधन कम्पनी के उत्पाद बेचती थी.

Advertisement

नेहा ने एमएलएम से जुड़ने की इच्छा जतायी और इस बहाने मेघा का मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिया. इसके बाद वह साजिश के तहत 19 जून को अपने दो साथियों के साथ मेघा के श्रीनगर मेन स्थित घर पहुंची.

पुलिस ने बताया कि आरोप है कि नशे में धुत दोनों युवकों ने मेघा, उसकी मां रोहिणी और उसकी बेटी अश्लेषा की गोली मारकर व धारदार हथियारों से हत्या कर दी. फिर उनके घर से डेढ़ लाख रुपये का माल लूटकर फरार हो गये. राणा ने बताया कि ‘अति महत्वाकांक्षी’ नेहा एक वैन चालक की बेटी है. वह टेलीमार्केटिंग का काम कर चुकी है और इन दिनों शहर के एक स्पा से ब्यूटीशियन के रूप में जुड़ी थी.

उन्होंने बताया, ‘वारदात के दौरान हड़बड़ी में राहुल ने अपनी पिस्तौल का घोड़ा दबा दिया, जिससे उसके पैर में गोली लग गयी. उसने शहर के एक अस्पताल में अपने घायल होने के बारे में झूठी कहानी सुनायी. यहीं से पुलिस को हत्याकांड के बारे में पहला सुराग मिला.’

हालांकि, पुलिस महानिरीक्षक ने मामले की विस्तृत जांच जारी होने का हवाला देते हुए इस अस्पताल के नाम का खुलासा नहीं किया. उन्होंने कहा कि पुलिस जघन्य हत्याकांड के आरोपियों को अदालत से कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करेगी. उनसे लूट के माल के साथ दो एटीएम कार्ड, पिस्तौल और दो चाकू बरामद किये गये हैं.

Advertisement
Advertisement