स्पॉट फिक्सिंग मामले में जेल की हवा खा रहे पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सलमान बट के परिवार ने शीर्ष सरकारी अधिकारियों से संपर्क करके इस क्रिकेटर को ब्रिटेन से पाकिस्तानी जेल में स्थानांतरित कराने में मदद की गुहार लगाई है.
गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान हुई स्पाट फिक्सिंग मामले में बट के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर भी फंसे हैं.
बट परिवार के करीबी सूत्रों ने कहा कि उसके पिता जुल्फिकर बट ने गृहमंत्री रहमान मलिक और अन्य शीर्ष सरकारी अधिकारियों से संपर्क करके उनसे खिलाड़ियों की मदद की गुहार लगाई है.
एक सूत्र ने कहा कि जुल्फिकर चाहते हैं कि उनका बेटा ब्रिटेन से स्थानान्तरित होकर पाक जेल में आए और यहीं अपनी बची हुई सजा काटे.