scorecardresearch
 

बट पर लग सकता है सात साल का प्रतिबंध: सूत्र

पाकिस्तान के निलंबित टेस्ट कप्तान सलमान बट को स्पाट फिक्सिंग मामले में सात साल के प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है जबकि उनके साथियों मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पर दोहा में अगले महीने आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी पंचाट की सुनवाई के बाद दो साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के निलंबित टेस्ट कप्तान सलमान बट को स्पाट फिक्सिंग मामले में सात साल के प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है जबकि उनके साथियों मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पर दोहा में अगले महीने आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी पंचाट की सुनवाई के बाद दो साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है.

एक विश्वस्त सूत्र ने कहा कि बट पर प्रतिबंध और भारी भरकम वित्तीय जुर्माना लगाये जाने की संभावना है. सूत्र ने कहा, ‘उसने जिस तरह से लगातार वकील बदले और आईसीसी के साथ उसके जिस तरह के रिश्ते रहे, वह ऐसी स्थिति में नहीं लगता कि अपने उपर लगे आरोपों के खिलाफ प्रभावी तारीके से अपना मामला रख सके.’

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा आईसीसी की एसीयू ने उनके खिलाफ इस आधार पर साक्ष्यों की लंबी सूची तैयार की है कि वह कप्तान थे और टीम के व्यवहार के लिए जिम्मेदार थे. ’ सूत्र ने कहा कि बट के कप्तान होने के बाद उन पर लंबा प्रतिबंध लग सकता है. उन्होंने कहा, ‘जहां तक आसिफ और आमिर का सवाल है, उन पर स्पाट फिक्संग में उनकी भूमिका के लिए लगभग दो-दो साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है.’

Advertisement

सूत्र ने कहा, ‘ये दोनों तेज गेंदबाज ऐसी स्थिति में हैं कि कह सकते हैं कि उन्होंने वह किया जो उनके कप्तान ने आदेश दिया और इसके अलावा उन्होंने अधिक सहयोग दिया और आईसीसी के एसीयू के साथ उनका रिश्ता बेहतर रहा.’

सूत्र के अनुसार, ‘आईसीसी के पास काफी साक्ष्य और न्यूज आफ द वर्ल्ड टेब्लायड द्वारा पाकिस्तानी सट्टेबाज मजहर मजीद के इंटरव्यू की वीडियो फुटेज हैं. इसी टेब्लायड ने सबसे पहले स्पाट फिक्संग के आरोपों की खबर दी थी.’

Advertisement
Advertisement