scorecardresearch
 

पाक में बस, तेल टैंकर से टकरायी, 32 की मौत

पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में एक बस के तेल टैंकर से टकरा जाने के कारण बस में सवार 11 बच्चों समेत 32 लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में एक बस के तेल टैंकर से टकरा जाने के कारण बस में सवार 11 बच्चों समेत 32 लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य घायल हो गए.

कल देर रात हैदराबाद शहर के समीप हुई इस दुर्घटना के बाद भीषण आग लग गयी क्योंकि टैंकर में 40 हजार लीटर ईंधन भरा था. रिर्पोटो से पता चलता है कि तेल टैंकर का ड्राइवर टैंकर को सड़क किनारे खड़ा करके अंदर सो गया था. बस ने सड़क किनारे खड़े इसी टैंकर में पीछे से टक्कर दे मारी.

बस में बच्चों और महिलाओं समेत करीब 50 लोग सवार थे. क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी मुहम्मद फारूक ने घटनास्थल पर यह जानकारी दी. फारूक ने बताया, ‘बस का चालक नियंत्रण खो बैठा और उसने तेल टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी. घटना में 32 लोग मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए.’ उन्होंने बताया कि मरने वालों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. कुछ शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो गए हैं और पहचान से परे हैं.

Advertisement

राहत सेवा अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश शव इस कदर जल गए हैं कि वे पहचान में नहीं आ रहे हैं. फारूक ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गयी और अधिकतर लोग जलने से मरे. उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हुई और बस में आगे की ओर बैठे लोग लपटों के कारण बाहर नहीं निकल सके.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘जैसे ही बस में आग लगी, अंदर फंसे लोग चिल्लाने लगे. वे बाहर नहीं निकल सके. उसके बाद बस की तेल की टंकी में विस्फोट हो गया.’ प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस में पीछे की ओर बैठे लोग खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे. उन्हें समीप के अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टर करीब 20 घायलों का इलाज कर रहे हैं. घायलों ने बताया कि बस का चालक उनींदा होने के बावजूद बस को तेज गति से चला आ रहा था.{mospagebreak}

उन्होंने बताया कि कुछ यात्रियों ने चालक को सतर्क रहने को कहा भी लेकिन उसने उनकी सलाह की अनदेखी कर दी. इसी बीच चालक नियंत्रण खो बैठा और टैंकर में टक्कर मार दी. यह बस कराची से सिंध के दूरवर्ती इलाके सुक्कुर की ओर जा रही थी. टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि बस आग में पूरी तरह खाक हो गयी.

Advertisement

गौरतलब है कि पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाओं में यातायात नियमों की अवहेलना और अपर्याप्त सुरक्षा मापदंड मुख्य कारण हैं. इस प्रकार के करीब 87 फीसदी हादसे चालकों की लापरवाही से होते हैं जो तेज गति से वाहन चलाने, क्षमता से अधिक सवारियां भरने और गलत तरीके से ओवरटेक करने जैसी गतिविधियों में लिप्त रहते हैं.

Advertisement
Advertisement