scorecardresearch
 

कुलस्ते की रिहाई के लिए राष्ट्रपति से मिलेंगे भाजपा नेता

‘नोट के बदले वोट’ मामले में फंसे भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की रिहाई की मांग को लेकर मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष सांसद प्रभात झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को एक ज्ञापन सौंपेगा.

Advertisement
X

‘नोट के बदले वोट’ मामले में फंसे भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की रिहाई की मांग को लेकर मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष सांसद प्रभात झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को एक ज्ञापन सौंपेगा.

पार्टी की एक विज्ञप्ति के अनुसार प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश के अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्रियों, अनुसूचित जनजाति के विधायकों, निगम-मंडलों के अनुसूचित जनजाति के अध्यक्षों सहित पंद्रह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल रवाना हो चुका है. इसमें सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, पूर्व सांसद दिलीप सिंह भूरिया शामिल हैं.

यह प्रतिनिधिमण्डल राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिलकर केन्द्र सरकार द्वारा ‘नोट के बदले वोट’ मामला उजागर करने वाले प्रदेश के आदिवासी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की रिहाई की मांग करेंगे.

कुलस्ते ने संसद के सामने अन्य सांसदों के साथ करोड़ों रुपयों के उन नोटों को सबूत के रुप में रखा था, जो तत्कलीन कांग्रेसनीत संप्रग सरकार को बचाने के लिए रिश्वत के तौर पर उन्हें कथित रुप से दिये गये थे.

Advertisement
Advertisement