scorecardresearch
 

2 दिसंबर 2011: पढ़ें देश, दुनिया की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11.09 PM: टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज को 5 विकेट से हराया.
9.28 PM: सीबीआई ने कहा, सीडी बनी भंवरी के कत्‍ल की वजह.
8.32 PM: सीबीआई ने कहा, मदेरणा के इशारे पर हुआ भंवरी का कत्‍ल.
7.55 PM: भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में  बारिश के कारण खेल रुक गया.
7.18 PM: जोधपुर के चर्चित भंवरी देवी मामले में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को गिरफ्तार कर लिया गया है. विधायक मलखान के भाई परसुराम बिश्‍नोई को भी गिरफ्तार किया गया है.
06.22 PM: विशाखापट्टनम वनडे में वेस्‍टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 270 रनों का लक्ष्‍य रखा है.
05.34 PM: अन्‍ना हजारे ने कहा, भ्रष्‍टाचार से ज्‍यादा परेशान है गरीब आदमी. उन्‍होंने साथ ही यह भी कहा कि सरकार में तालमेल की कमी है और वो राहुल गांधी के इशारे पर चल रही है.
04.55 PM: ममता बनर्जी ने कहा, एफडीआई पर अपने स्‍टैंड से हटने का सवाल ही नहीं उठता है.
04.32 PM: भंवरी देवी केस में 3 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. चार्जशीट में महिपाल मदेरणा का भी नाम शामिल है.
04.12 PM: वेस्‍टइंडीज का 5वां विकेट गिरा, उमेश यादव को तीसरी सफलता.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
04.00 PM: वेस्‍टइंडीज का चौथा विकेट गिरा, हयात आउट.
03.54 PM: वेस्‍टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, ब्रावो आउट. 
03.30 PM: वेस्‍टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, मार्लोन सैमुअल्‍स आउट.
03.15 PM: रिटेल में एफडीआई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ममता बनर्जी से बात की.
02.58 PM: वेस्‍टइंडीज का पहला विकेट गिरा, एंड्रियन बराथ आउट.
02.40 PM: भारत-वेस्‍टइंडीज दूसरा वनडे, भारत का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला.
02.30 PM: भारत-वेस्‍टइंडीज दूसरा वनडे, पिच से कवर हटाए गए.
02.05 PM: हरियाणा के सिरसा में वायुसेना का मिग-21 विमन क्रैश. विमान का पायलट सुरक्षित.
02.00 PM: विशाखापत्तनम एकदिवसीय मुकाबला शुरू होने में देरी होगी. बूंदा-बांदी की वजह से टॉस में होगी देरी.
01.53 PM: केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और कहा कि केरल की जनता के हित में एक नए बांध की जरूरत है.
01.40 PM:पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में राजग्राम स्थित एक घर से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया.
01.20 PM:7-9 दिसंबर को ससंद में हाजिर होने के लिए बीजेपी ने व्हिप जारी किया.
12.20 PM: राहुल गांधी ने कहा, ‘यूपी के चुनाव में भ्रष्टाचार होगा मुद्दा. कानून-व्यवस्था चुनावी मुद्दा होगा. लेकिन यूपी चुनाव में एफडीआई मुद्दा नहीं है.’
12.15 PM: लोकपाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘हमें अपने सहयोगियों की चिंता नहीं है. हमें अन्ना या किसी की चिंता नहीं है. हमें चिंता है तो लोगों की. बीजेपी और बाकी दल बिल नहीं चाहते हैं.’
12.09 PM: भारी हंगामे के बाद लोकसभा 7 दिसंबर के लिए स्थगित.
12.00 PM: आज मिस इंडिया रह चुकीं सयाली भगत की डरावनी फिल्म ‘घोस्ट’ रिलीज हो गई है.
देखें बिकनी ब्रिगेड में शामिल हुईं सयाली भगत.
11.50 AM:
भड़काऊ भाषण मामले में वरुण गांधी को सुप्रीम कोर्ट से नोटिस.
11.20 AM: एफडीआई पर सरकार अमेरिकी व यूरोपीय देशों के दबाव में है. अगर ऐसा नहीं होता तो सरकार सदन में चर्चा से क्यों बचने की कोशिश करतीः राजनाथ सिंह
11.10 AM: संसद के दोनों सदन दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित.
11.00 AM: एफडीआई पर संसद में चल रहे गतिरोध पर बोलते हुए कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि विपक्ष अपने मुद्दे भुल चुकी है. साथ ही उन्होंने विपक्ष से प्रश्नकाल चलने देने की गुजारिश भी की है.
10:45 AM: लुंज-पुंज लोकपाल बिल नहीं पेश होने देंगेः शाहनवाज हुसैन.
10:40 AM: बीजेपी का लोकतंत्र में विश्वास नहीं: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी.
10:36 AM: 14, 15 दिसंबर को दिल्ली में होगी टीम अन्ना के कोर कमेटी की बैठक.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें

10:16 AM: राहुल गांधी ने यूपी के कांग्रेस नेताओं को दिल्‍ली बुलाया.

10:00 AM: लोकपाल बिल के फाइनल होने का इंजार करे टीम अन्‍ना: संजय निरुपम.

9:30 AM:यूपी में इटावा के पास रेलवे ट्रैक टूटा, दिल्‍ली आने वाली सभी ट्रेनें रूकी.

8:30 AM: भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में आज, पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे.

8:29 AM:शीतकालीन सत्र के आठ दिन हंगामे की बलि चढ़ी संसद, रिटेल एफडीआई पर जारी है तनातनी, सरकार और विपक्ष अपनी जिद पर अड़ी.

8:28 AM:रिटेल एफडीआई पर प्रधानमंत्री ने सहयोगियों से दो टूक कहा- नहीं होगा रोल बैक, फैसला वापस लिया तो गिरेगी सरकार की साख.
 देखिए आज रिलीज हुई फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ की तस्वीरें

8:27 AM:एफडीआई पर सहयोगी तृणमूल कांग्रेस आगबबूला, पीएम आवास पर मंत्रियों की बैठक में नहीं पहुंचे रेल मंत्री, पार्टी ने कहा- अकेले कांग्रेस की नहीं सरकार, वापस हो फैसला.

Advertisement

8:26 AM:विदेशी रिटेल को लेकर बीजेपी-लेफ्ट समेत तमाम विपक्षी पार्टियों का संसद में काम रोको, सबने एक सुर में कहा- अल्पमत में है सरकार, संभलकर करे काम.

8:25 AM:रिटेल एफडीआई के विरोध में गुरुवार को देश बंद का मिलाजुला असर, दिल्ली समेत कई जगहों पर दुकानें बंद, छोटे व्यापारियों को 16 पार्टियों का था समर्थन.

8:24 AM:लोकपाल पर स्टैंडिग कमेटी ने नहीं मानी टीम अन्ना की मांगें, ग्रुप सी के कर्मचारियों पर विवाद, दूसरे विवादित मुद्दों को सदन के विवेक पर ही छोड़ा.
देखिए फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ की अदाकारा विद्या बालन की अनदेखी तस्वीरें

8:23 AM:कमेटी की बैठक में खुलकर सामने आए मतभेद, कांग्रेस सदस्यों ने ग्रुप सी के कर्मचारियों पर किया विरोध, बीजेपी-लेफ्ट समेत कई दलों ने शामिल करने की पैरवी की.

8:22 AM:कई पार्टियों ने लोकपाल पर दिया असंतुष्टि नोट, स्टैंडिंग कमेटी की अचानक बुलाई गई मीटिंग का भी विरोध, कहा- सरकार की तरफ से लोग पहले के रुख से पलटे.

8:21 AM:स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने की आजतक से खास बातचीत, कहा- हम नहीं पलटे, सबको खुस नहीं किया जा सकता.

8:20 AM:स्टैंडिंग कमेटी में लोकपाल की खबरों पर भड़की टीम अन्ना, कहा- सरकार बस भ्रम फैलाने की कोशिश में, फिर से किया आंदोलन का एलान.
कैप्‍टन कूल महेंद्र सिंह धोनी पर विशेष कवरेज

Advertisement

8:19 AM:चारों ओर से घिरी केंद्र सरकार ने खेला मुस्लिम कार्ड, ओबीसी कोटे में मुसलमानों को आरक्षण देने का एलान, बीजेपी ने खड़े किए सरकार की मंशा पर सवाल.

8:18 AM:नीतीश सरकार ने लोकायुक्त बिल 2011 को दी मंजूरी, कैबिनेट की मंजूरी के बाद राज्यपाल को भेजा गया, शीतकालीन सत्र में विधानसभा में होगा पास.

8:17 AM:यूपी के एक और मंत्री पर लोकायुक्त की फांस, विज्ञान-प्रौद्योगिकी मंत्री अब्दुल मन्ना के खिलाफ कई जगहों पर वोटर आईडी रखने के आरोप, लोकायुक्त ने मांगी रिपोर्ट.

8:16 AM:मनमोहन की कैबिनेट में राहुल की सेना का बोलबाला, 11 युवा मंत्रियों को दी गई सरकार के प्रवक्ता की जिम्मेदारी, नई टीम से नए तेवर की है उम्मीद.
मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर पर विशेष कवरेज

8:15 AM:ब सांसद लगा सकेंगे गाड़ी में लालबत्ती, संसद की विशेषाधिकार समिति ने पेश की रिपोर्ट, वीआईपी लिस्ट में फेरबदल करने की सिफारिश, अफसरों पर भी लगाम.

8:14 AM:पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर सनसनीखेज इल्जाम, एक शिष्या ने लगाया बलात्कार और जान से मारने की कोशिश का आरोप.

8:13 AM:शाहजहांपुर आश्रम में पिछले 11 साल से रह रही थी चिन्मयानंद की शिष्या, एसपी के सामने पेश होकर लगाए आरोप, FIR के बाद से गायब हुए नेताजी.

8:12 AM:ईशरत जहां एनकाउंटर केस में नरेंद्र मोदी सरकार को लगा बड़ा झटका, गुजरात हाईकोर्ट ने दिए मामले की सीबीआई जांच के आदेश.

Advertisement

8:11 AM:जमीन घोटाले में डीएमके नेता स्टालिन के खिलाफ एफआईआर, चैन्नई क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया पांच लोगों के खिलाफ साढे पांच करोड़ का मामला, स्टालिन ने कहा- इसके लिए तैयार था.

8:10 AM:जेडे मर्डर केस में आरोपी पत्रकार जिगना वोरा को 5 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी, कोर्ट ने खारिज की नार्को टेस्ट की अर्जी, राजन के गुर्गे पाल्सन के सामने बिठाकर होगी पूछताछ.

8:09 AM:लखनऊ में एक दोस्त ने ही किया दोस्त की मां का कत्ल, लूट के मकसद से हुई वारदात, पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा, लूटे गए जेवरात और पैसे बरामद.

8:08 AM:यूपी के बस्ती में एक नाम की वजह से हुआ मर्डर, नाबालिग ने दूसरे नाबालिग को मौत के घाट उतारा, अपने ही नाम के लड़के को पहले दी नाम बदलने की धमकी.

8:07 AM:प्रॉपर्टी की लालच और शादी से बचने के लिए रोहतक में एक शख्स ने अपनी होनेवाली पत्नी को गोली मारी, लाश को नहर किनारे फेंका, अपहरण का रचा ड्रामा.

8:06 AM:गाजियाबाद के वसुंधरा में एक पायलट की पत्नी की संदिग्ध मौत, पंखे से लटकी मिली लाश, शरीर पर चोट के निशान, परिवारवालों ने लगाए पायलट पर हत्या के आरोप.

8:05 AM:ठाणे के पास दरिंदगी, पत्नी के सामने पति की हत्या, ईंट भट्टी में काम करता था शख्स, उधार ना चुका पाने की वजह से पीट-पीटकर हुआ कत्ल.

Advertisement

8:04 AM:सिरिंज के नशे से होने वाले एड्स के खतरे से बचाने के लिए गुजरात सरकार की अजीब पहल, मुफ्त में बांटी जाएगी नशे की टैबलेट.

8:03 AM:1984 दंगों में नाम उछलने से दुखी अमिताभ बच्चन ने अकाल तख्त को लिखा खत, खुद पर लगे आरोपों को बताया पूरी तरह झूठ, हेरिटेज सेंटर के उद्घाटन के लिए हुआ था विरोध.

8:02 AM:ठाणे में गरीबी से तंग आकर एक महिला ने अपनी 6 महीने की बच्ची को अस्पताल में छोड़ा, पालन-पोषण में दिक्कत की वजह से मुंह फेरा, पुलिस ने किया केस दर्ज.

8:01 AM: मध्य प्रदेश के विदिशा में यूनिवर्सिटी परीक्षा का मजाक, एक-एक बेंच पर बैठे दस-दस छात्र, खुलेआम एक-दूसरे की कॉपी देखकर लिखे जा रहे हैं इक्जाम.

8:00 AM:रांची में स्पोर्ट्स अकैडमी खोलने का माही का सपना होगा पूरा, सिमलिया में साढ़े बारह एकड़ जमीन तय हुई, 9 दिसंबर को सरकार करेगी देने का एलान.
तस्‍वीरों में देखें सबसे सेक्‍सी महिला

7:59 AM:विशाखापटनम में आज वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का दूसरा वन-डे मैच, कटक की जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद, बड़ी जीत की है आस.

7:58 AM:वाइजैग में नहीं दुहराई जाएगी कटक की गलतियां, कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने कहा- बल्लेबाजों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी, फील्डिंग में भी सुधार की जरूरत.

Advertisement

7:57 AM:दूसरे मुकाबले से एक दिन पहले टीम इंडिया और वेस्टइंडीज ने नेट पर जमकर बहाया पसीना, बदला लेने की फिराक में विंडीज, सीरीज में भारत 1-0 से आगे.

7:56 AM:दो हिस्सों में ऑस्ट्रेलिया जाएगी टीम इंडिया, 8 और 12 दिसंबर को रवाना होंगे टीम के दो बैच, मिशेल जॉनसन दौरे से बाहर, पैर में चोट की वजह से 5 महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे.
तस्‍वीरों में देखें महिलाओं को कैसे पुरुष लगते हैं अच्‍छे... 

7:55 AM:चैपियंस चैलेंज हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, एक्स्ट्रा टाइम में पैनल्टी कॉर्नर शॉट से मलेशिया को हराकर बनाया रास्ता.

7:54 AM:सिरिंज के नशे से होने वाले एड्स के खतरे से बचाने के लिए गुजरात सरकार की अजीब पहल, मुफ्त में बांटी जाएगी नशे की टैबलेट.

7:53 AM:1984 दंगों में नाम उछलने से दुखी अमिताभ बच्चन ने अकाल तख्त को लिखा खत, खुद पर लगे आरोपों को बताया पूरी तरह झूठ, हेरिटेज सेंटर के उद्घाटन के लिए हुआ था विरोध.
देखें बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान पर विशेष कवरेज 

7:52 AM:ठाणे में गरीबी से तंग आकर एक महिला ने अपनी 6 महीने की बच्ची को अस्पताल में छोड़ा, पालन-पोषण में दिक्कत की वजह से मुंह फेरा, पुलिस ने किया केस दर्ज.

7:51 AM:मध्य प्रदेश के विदिशा में यूनिवर्सिटी परीक्षा का मजाक, एक-एक बेंच पर बैठे दस-दस छात्र, खुलेआम एक-दूसरे की कॉपी देखकर लिखे जा रहे हैं इक्जाम.

Advertisement

7:50 AM:रांची में स्पोर्ट्स अकैडमी खोलने का माही का सपना होगा पूरा, सिमलिया में साढ़े बारह एकड़ जमीन तय हुई, 9 दिसंबर को सरकार करेगी देने का एलान.
देखें ट्विटर पर पूनम पांडे ने कैसी तस्‍वीरें जारी की 

7:49 AM:विशाखापटनम में आज वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का दूसरा वन-डे मैच, कटक की जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद, बड़ी जीत की है आस.

7:48 AM:वाइजैग में नहीं दुहराई जाएगी कटक की गलतियां, कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने कहा- बल्लेबाजों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी, फील्डिंग में भी सुधार की जरूरत.

7:47 AM:दूसरे मुकाबले से एक दिन पहले टीम इंडिया और वेस्टइंडीज ने नेट पर जमकर बहाया पसीना, बदला लेने की फिराक में विंडीज, सीरीज में भारत 1-0 से आगे.

7:46 AM:दो हिस्सों में ऑस्ट्रेलिया जाएगी टीम इंडिया, 8 और 12 दिसंबर को रवाना होंगे टीम के दो बैच, मिशेल जॉनसन दौरे से बाहर, पैर में चोट की वजह से 5 महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे.
रोमांटिक दृश्‍यों से लबरेज बॉलीवुड फिल्‍में...

7:45 AM:चैपियंस चैलेंज हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, एक्स्ट्रा टाइम में पैनल्टी कॉर्नर शॉट से मलेशिया को हराकर बनाया रास्ता.

7:44 AM:गुजरात के कच्छ में प्रवासी पंछियों पर टूटा बिजली का कहर, हाईवोल्टेज तार के पास से गुजरते हुए 400 फ्लेमिंगो की मौत, साइबेरिया से आए हैं करीब 5 लाख मेहमान.

7:43 AM:जयपुर के पास झालना में घायल तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन, रोड हादसे में हुआ था घायल, बचाव के दौरान तेंदुए ने डॉक्टर पर भी किया हमला.
हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया...

7:42 AM:पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में वन विभाग ने बचाई ने एक हाथी के बच्चे की जान, 16 दिन का है हाथी का बच्चा, जंगल से गांव की तरफ आया था झुंड, बच्चा कीचड़ में फंसा.

7:41 AM:जम्मू-कश्मीर में वक्त से पहले ही जमने लगी हैं झीलें, अगले दो दिनों में तापमान और गिरने के आसार, सरकार ने आठवीं क्लास तक के लिए दी सर्दी की छुट्टी.

7:40 AM:मैदानी इलाकों में भी ठंड और कोहरे का गहराया संकट, मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान- अड़तालीस घंटों में हालात और बिगड़ने के आसार.
तस्‍वीरों में देखें माही गिल का बोल्‍ड अवतार

7:39 AM:जमात-उल-दावा के आतंकी आमिर हमजा ने उगला जहर, छात्रों के बीच किया एलान - पाकिस्तान को बनाएंगे तालिबान, भारत और अमेरिका के खिलाफ जेहाद रहेगा जारी.

7:38 AM:नाटो हमले के खिलाफ पाकिस्तान में जबरदस्त प्रदर्शन, अमेरिका ने किया माफी से इंकार, कहा- हमें घटना का है दुख, मामले की जांच जारी.

7:37 AM:सीरिया में हिंसक झड़पें जारी, सड़कों पर भारी सुरक्षा तैनाती के बाद भी काबू में नहीं हैं हालात, मार्च से अब तक देशभर में साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत.
सिल्‍क स्मिता की अनदेखी तस्‍वीरें

7:36 AM:ब्रिटिश नेवी ने समंदर के सात लुटेरों को गिरफ्तार किया, हिंद महासागर में चला ऑपरेशन, सोमालिया और सेशेल्स में गश्ती के दौरान मिले थे सुराग.

7:35 AM:पाकिस्तान से अमेरिकी नागरिक के अगवा होने की अलकायदा ने ली जिम्मेदारी, भेजी मांगों की लिस्ट, अगस्त में हुआ सत्तर साल के बुजुर्ग का अपहरण.

7:34 AM:दिल्ली पहुंची टेनिस स्टार सानिया मिर्जा। मशहूर स्पोर्टस ब्रांड का प्रोमोशन किया। सानिया ने जिम में पहुंचकर किया वर्कआउट. चोट के कारण अभी टेनिस कोर्ट से हैं दूर सानिया.
 तस्‍वीरों में देखें बॉलीवुड की बोल्‍ड हिरोइनों का जलवा

7:33 AM:मायानगरी पहुंचे द ग्रेट खली, बच्चों को WWE कार्ड गेम खेलने के लिए प्रेरित करने आए, बच्चों को भी आया खूब मजा, लेकिन बिग बॉस के नाम से भड़के महाबली.

7:32 AM:फेरारी ने अबतक के सफर पर पेश की नायाब किताब, डेढ़ करोड़ रुपए है कीमत, कवर पर डेढ़ हज़ार बेशकीमती हीरे, किताब की वजन 37 किलोग्राम और कुल 852 पन्ने.

7:31 AM:दिल्ली के जायकेबाज़ों के लिए मेल टुडे की खास सौगात, दिल्ली एनसीआर के बेहतरीन 101 रेस्तरां को समेटा एक ही टेबल बुक में, नाम 101 फाइनेस्ट रेस्तरां.
बिग बी की कहानी, तस्‍वीरों की जुबानी

7:30 AM:दिल्ली में ब्रेस्ट कैंसर के लिए जागरुकता फैलाने के लिए खास फैशन शो, मशहूर डिजाइनर्स के कपड़े पहनकर कैंसर को झेल चुकी महिलाओं ने किया रैंप पर कैटवॉक.

7:29 AM:देश भर में आज रिलीज हो रही है डर्टी पिक्चर, विद्या बालन की बोल्ड अदाओं की वजह से सुर्खियों में फिल्म, पाकिस्तान में लगी फिल्म पर रोक.
भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आप भी लें शपथ

7:25 AM:जी टीवी के रियलिटी शो स्टार या रॉकस्टार के सेट पर पहुंची रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की जोड़ी, जमकर की मस्ती, आनेवाली फिल्म लेडीज वर्सेस रिकी बहल के प्रोमोशन के लिए पहुंचे थे.

7:20 AM:अनारकली के अवतार में दिखेंगी मलाइका अरोड़ा खान, टीवी शो नच ले वे के सेट पर डांस की प्रैक्टिस, फिसलते गाउन ने बढ़ाई मुसीबत.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

7:15 AM:लंबे अरसे बाद बड़े पर्दे पर फिर वापसी कर रही हैं बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीटी जिंटा, अगले साल रिलीज होगी इश्क इन पेरिस, बिल्कुल नए किरदार का दावा.

7:10 AM:गुजरात के ब्रैंड अंबैसेडर अमिताभ बच्चन ने गुजरात में खरीदी जमीन, पोती के जन्म के बाद गांधीनगर के पास शाहपुर में 7 करोड़ रुपए में खरीदी है 7 बीघा जमीन.

Advertisement
Advertisement