scorecardresearch
 

1 दिसंबर 2011: पढ़ें देश, दुनिया की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
09.26 PM: अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, हम लोकपाल पर अपने स्‍टैंड से नहीं पलटे.
08.14 PM: बीजेपी ने कहा, एफडीआई मुद्दे पर सरकार अल्पमत में, फैसला वापस ले.
07.33 PM: सुषमा स्‍वराज ने कहा, एफडीआई पर रुख साफ करें सोनिया गांधी.
06.30 PM: बिहार में कैबिनेट ने पास किया लोकायुक्‍त बिल.
06.30 PM: सूत्रों के मुताबिक, लोकपाल दायरे से बाहर रहेंगे ग्रुप सी अधिकारी.
06.16 PM: कांग्रेस ग्रुप सी अधिकारियों को लोकपाल दायरे में लाने के खिलाफ.
05.47 PM: लोकपाल को संवैधानिक संस्‍था बनाने पर अन्‍ना राजी. अन्‍ना ने कहा, सरकार का दखल ना हो.
05.32 PM: दिल्‍ली विधानसभा ने एमसीडी को 3 हिस्‍सों में बांटे जाने से संबंधित बिल को मंजूरी दे दी है.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
04.54 PM: दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 2जी केस में चंदौलिया को जमानत दे दी है. कोर्ट ने उन्‍हें 3 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी. 
04.32 PM: जेडे मर्डर केस में गिरफ्तार की गई पत्रकार जिग्‍ना वोरा की पुलिस हिरासत की अवधि 5 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है. कोर्ट ने जिग्‍ना का नार्को टेस्‍ट कराए जाने संबंधी याचिका खारिज कर दी.
03.15 PM: जामा मस्जिद कांड में आतंकी इमरान पर 15 लाख रुपये का ईनाम.
03.05 PM: विधायक निधि के दुरुपयोग और भूमि पर अवैध कब्जे के आरोपों की लोकायुक्त जांच में पद से हटाने की सिफारिश किये जाने के बाद उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर ग्रामसभा विकास मंत्री रतन लाल अहिरवार ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
02.05 PM: ममता की सलाह मानें पीएम, वापस लें रिटेल में एफडीआई का फैसलाः सुदीप बंदोपाध्याय, नेता टीएमसी.
01.40 PM: लोकपाल ड्राफ्ट को लेकर हो रही तमाम तरह की चर्चाओं के बीच अभिषेक मनु सिंघवी ने आज स्‍टैंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई है.
देखिए रिटेल में एफडीआई पर भारत बंद का कैसा हो रहा है असर
01.08 PM: सहयोगियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एफडीआई पर फैसला नहीं होगा वापस.’
12.18 PM:टीएमसी ने साफ कहा है कि रिटेल एफडीआई पर फैसला वापस ले सरकार.
12.15 PM:कांग्रेस की घटक दलों के साथ बैठक समाप्‍त हो गई है. प्रणब मुखर्जी ने इसकी जानकारी दी है.

देखें आजतक लाइव टीवी पर भारत बंद का लाइव कवरेज: AAJTAK LIVE TV

12.10 PM:
संसद में भारी हंगामें के बाद लोकसभा की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्‍थगित कर दी गई है.
12.05 PM: ओबीसी कोटे में 6-7 फीसदी मिल सकता है मुस्लिमों को आरक्षणः सूत्र
11.45 AM: महाराष्ट्र के गोंदिया में नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं.
11.25 AM: सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘शिक्षण संस्थान में भी हो आरक्षण.’
11.22 AM: ओबीसी कोटे में हो मुस्लिम आरक्षणः कानून मंत्री सलमान खुर्शीद.
11.15 AM: उड़ीसा में एफडीआई के विरोध में सड़कों पर उतरे व्यापारी.
10.55 AM: दिल्ली समेत देशभर के बड़े शहरों में दुकाने बंद.
10.30 AM: एफडीआई पर बैठक, सहयोगी दलों से मिलेंगे प्रधानमंत्री.
09.34 AM: शेयर बाजार में भारी बढ़त, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर खुला. निफ्टी में भी करीब 150 अंकों की बढ़त.
08.31 AM: दिल्ली में रोडरेज के मामले में एक गिरफ्तार. वसंत कुंज में मामूली टक्कर के बाद फायरिंग किया था शख्स ने. पुलिस ने फायरिंग का केस दर्ज किया.
08.21 AM: गुलामी की ओर ले जा रही है सरकारः अन्ना हजारे.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
08.15 AM: 26 दिसंबर से शुरू हो रहे दौरे के लिए दो हिस्सों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी टीम इंडिया. पहला बैच केनबेरा के लिए 8 दिसंबर को रवाना होंगे. दूसरा बैच 12 दिसंबर को चेन्नई से रवाना होगा.
पढ़ें: कब हुआ जामा मस्जिद फायरिंग का मामला
08.10 AM: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन भारत के खिलाफ दौरे से बाहर हुए. पैर की चोट की वजह से टीम से बाहर हुए जॉनसन. जॉनसन के पैर की होगी सर्जरी. पांच महीने क्रिकेट से रहेंगे दूर.
08:05 AM: मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई. दिसंबर के पहले हफ्ते में कोहरा और धुंध के बढ़ने की भी आशंका. वेस्टर्न डिस्टेर्बेंस की वजह से इस बार ठंड में आई कमी.
08:02 AM: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में वनविभाग के कर्मचारियों ने 16 दिन के हाथी के बच्चे की जान बचाई. झारखंड से आए हाथियों के झुंड से बिछड़ गया था हाथी का बच्चा. वनविभाग की कोशिशों के बाद भी हाथियों ने बच्चे को साथ नहीं लिया.
तस्वीरों में देखें कैसे भारत ने रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को दी मात
08:00 AM: धनबाद के कोयला माफिया लाल बाबू सिंह के पास से पकड़ी गई नकदी का आंकड़ा 112 करोड़ के पार हुआ. झरिया के बैंक ऑफ इंडिया में है लालबाबू और उसके परिवार के दो सौ खाते. आठ साल के बेटे के नाम से भी है आठ करोड़ रुपया.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
07:55 AM: रिटेल में एफडीआई के विरोध में आज भारत बंद. व्यापारियों ने की देश भर में बंद की व्यापक तैयारी. बीजेपी, बीएसपी, समाजवादी समेत कई सियासी पार्टियां भी बंद को दे रही हैं समर्थन.
07:50 AM: बिजनेस कैपिटल मुंबई में भी व्यापारियों का भारत बंद. मुंबई की बंद रहेंगी एक लाख खुदरा दुकानें. एपीएमसी मार्केट के व्यापारियों का भी बंद का एलान. बाजार बंद होने से बढ़ेगी आम लोगों की परेशानी.
भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आप भी लें शपथ
07:45 AM: रिटेल में एफडीआई पर संसद में आज भी गतिरोध खत्म होने के आसार नहीं. सरकार अपने फैसले पर अड़ी. विपक्ष भी मानने को नहीं है तैयार. लगातार सात दिनों से एफडीआई पर ठप है संसद.
07:40 AM:जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने रिटेल में निवेश का किया विरोध. सरकार से फैसला वापस लेने की मांग. कहा अगर सरकार नहीं मानी तो संसद भंग कर दोबारा चुनाव कराया जाए. 07:35 AM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बिहार में नहीं लागू होगा कानून.
जनलोकपाल नहीं तो कांग्रेस को वोट नहीं: अन्ना
07:33 AM:  दक्षिण दिल्ली के मसूदपुर इलाके में एयरफोर्स से रिटायर्ड ड्राइवर की धारदार हथियार से हत्या. तीन दिन से घर में पड़ा था शव. वसंतकुंज पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. आपसी रंजिश या लूटपाट का हो सकता है मामला.
07:32 AM: दिल्ली के लाजपत नगर में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई साढे तीन लाख की चोरी. एक महिला के पर्स में रखे तीन लाख की ज्वेलरी और 42 हजार रुपये लेकर दूसरी महिला हुई फरार. सीसीटीवी की तस्वीरों से पुलिस कर रही चोर की तलाश.
देखें भारत-वेस्‍टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच का लाइव स्‍कोर
07:30 AM: दिल्ली के करीब गाजियाबाद के लोनी इलाके में महिला की जली हुई लाश मिलने से सनसनी. पुलिस ने लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में कई बार मिल चुकी है जली हुई लाश.
07:28 AM: कानपुर में बदमाशों ने सरेआम एक लड़के की गोली मार कर हत्या की. मामला गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है. जहां दिनदहाड़े शानू को गोलियां मारी वो जगह थाना और पुलिस लाइन के करीब हैं. पुलिस कर रही है हमलावरों की तलाश.
आजतक लाइव टीवी देखनें के लिए क्लिक करें 
07:25 AM: चंडीगढ़ में चोरों ने एक गहनों की दुकान से 40 लाख के गहने उड़ाए. लेकिन सीसीटीवी कैमरे में चोरों की सारी करतूतें रिकॉर्ड हुई. चोरों ने सीसीटीवी के कनेक्शन को काटने की भी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को तलाश रही है पुलिस.
07:24 AM: दिल्ली से हवाई यात्रा कर रहे मुसाफिरों को अब चुकाने होंगे ज्यादा पैसे. एयरपोर्ट डेवलपमेंट के नाम पर टिकटों के दाम बढ़ाए गए. अब घरेलू यात्रियों को प्रति टिकट 200 रुपये और विदेश जाने वाले यात्रियों को 1300 रुपये अधिक चुकाने होंगे.
27 दिसंबर से फिर अनशन कर सकते हैं अन्‍ना. अन्‍ना को मिली एमसीडी से इजाजत लेकिन दिल्‍ली पुलिस से एनओसी लेना बाकी.
07.20 AM: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रोडरेज की घटना में हुआ चमत्कार. दो कारों की मामूली टक्कर में ऑल्टो सवार ने गुड़गांव के जगबीर पर दागी गोलियां. जगबीर के बेल्ट से टकरा कर छिटकी गोली. किस्मत ने बचाया वरना गोली सीने से हो जाती पार. पुलिस ने आरोपी अरुण पांडे को किया गिरफ्तार.
07.15 AM: भ्रष्टाचार के आरोपों से बचने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा का नया फैसला. कामकाज में पारदर्शिता दिखाने के लिए अपने दफ्तर में लगाया सीसीटीवी कैमरा. सीएम के दफ्तर से होगा लाइव प्रसारण.
तस्‍वीरों में देखें माही गिल का बोल्‍ड अवतार
07.13 AM: पंजाब के एक कैबिनेट मिनिस्टर ने चापलूसी की हद पार की. मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को नोबल पीस प्राइज देने की मांग की. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा बादल को मिले भ्रष्टाचार का नोबल पुरस्कार.
07.10 AM: बिहार में सेवा यात्रा के दौरान फूटा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुस्सा. अरवल की सभा में विरोध करने वालों को लगाई जमकर फटकारा. संयत भाषा के लिए मशहूर नीतीश ने गुस्से में आपा खोया.
तस्‍वीरों में देखें बॉलीवुड की बोल्‍ड हिरोइनों का जलवा
07.05 AM: जनलोकपाल पर अन्ना का अल्टिमेटम. 22 दिसंबर तक करेंगे इंतजार, बिल नहीं आया तो शुरू होगा आंदोलन. बिल नहीं आया तो पांच राज्यों में दौरा करेंगे अन्ना. चुनाव से पहले लोगों को बताएंगे केंद्र सरकार की मंशा है खराब.
आजतक लाइव टीवी देखनें के लिए क्लिक करें 
07.03 AM: गृहमंत्री पी चिदंबरम का एलान- माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़ें. 72 घंटे में तय होगी बातचीत की तारीख. किशनजी के एनकाउंटर के बाद कई वीवीआईपी पर हमले का खतरा. चिदंबरम ने किया खुलासा.
07.00 AM: कानपुर में व्यापारियों का खुदरा व्यापार में निवेश का पूरजोर विरोध. कांग्रेस सांसद राजाराम पाल के घर के आगे विरोध प्रदर्शन. सांसद के घर के आगे फटे कपड़े और बर्तन लेकर व्यापारियों ने की नारेबाजी.

Advertisement
Advertisement