इस साल दिसंबर में होने वाले पंचायत चुनावों से पहले जम्मू कश्मीर में 65 लाख मतदाताओं में से करीब 63 प्रतिशत को अब तक मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) जारी किये गये हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि कुल 65.31 लाख मतदाताओं में से करीब 41 लाख को अब तक मतदाता पहचान पत्र जारी किये जा चुके हैं.
सूत्रों ने कहा, ‘राज्य में होने वाले पंचायत चुनावों और निकाय चुनावों से पहले ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को पहचान पत्र जारी करने के प्रयास जारी हैं.’ प्रदेश के पंचायती राज मंत्री अली मोहम्मद सगर ने कहा है कि इस साल दिसंबर में पंचायत चुनाव होंगे.