सानिया मिर्जा की आज सगाई है. हैदराबाद के पांच सितारा होटल में आज सानिया की सगाई सोहराब मिर्जा के साथ होगी. रैकेट थामने वाले हाथों में मेंहदी रचने वाली है. छोटी सी उम्र में सानिया ने कई मुकाम हासिल किए, लेकिन आज की शाम उनकी ज़िंदगी में बेहद खास होने वाली है.