scorecardresearch
 

कैडर बदलना चाहते हैं 33 IAS अधिकारी, 13 ने शादी को बताई वजह

देश के 33 आईएएस अधिकारियों ने केंद्र से अपने कैडर राज्यों में बदलाव की मांग की है और उनमें से कई ने उसकी वजह शादी बताई है. वर्तमान नीति किसी आईएएस अधिकारी को अपने पति-पत्नी का कैडर राज्य चुनने की छूट देती है.

Advertisement
X
संघ लोक सेवा आयोग
संघ लोक सेवा आयोग

देश के 33 आईएएस अधिकारियों ने केंद्र से अपने कैडर राज्यों में बदलाव की मांग की है और उनमें से कई ने उसकी वजह शादी बताई है. वर्तमान नीति किसी आईएएस अधिकारी को अपने पति-पत्नी का कैडर राज्य चुनने की छूट देती है.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग 33 आईएएस अधिकारियों के प्रस्तावों पर गौर कर रहा है जिन्होंने कैडर बदलने की मांग की है. उनमें 13 ने शादी की वजह से, 16 ने शारीरिक विकलांगता की वजह से और चार ने अन्य आधार पर कैडर बदलने की मांग की है.

2010-2014 के बैच के सात पुरुष और छह महिला आईएएस अधिकारियों ने शादी का हवाला देते हुए अपना कैडर बदलने की मांग की है. वे मणिपुर-त्रिपुरा कैडर के दिनेश कुमार ए एस और किल्लू शिवा कुमार नायडू, छत्तीसगढ़ कैडर की स्वाति श्रीवास्तव और रिजू बाफना, उत्तर प्रदेश के हिमांशु अग्रवाल और वरूण रंजन, केंद्रशासित प्रदेश कैडर के पार्थ गुप्ता, जसप्रीत सिंह और मेधा रूपम, जम्मू कश्मीर कैडर की अफसाना प्रवीण, पश्चिम बंगाल कैडर के यू स्वरूप और निधि तथा नगालैंड के कदमबारी भगत हैं.

Advertisement

अधिकारी ने कहा, ‘प्रस्ताव विचार के विभिन्न चरणों में हैं.’ 1988 से 2008 तक के बैचों के 28 अन्य ऐसे आईएएस अधिकार भी हैं जिन्होंने अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति की मांग की है.

Advertisement
Advertisement