scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, कर सकते हैं ऐसे चेक

aajtak.in | 26 मई 2020, 3:43 PM IST

Bihar Board BSEB 10th Result 2020 Declared Updates (@biharboardonline.bihar.gov.in): बिहार बोर्ड (BSEB) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसी के साथ 15 लाख बच्चों का इंतजार भी खत्म हो गया. छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा नीचे दिए गए 9 अन्य वेबसाइट पर भी बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक किया जा सकता है.

 

 

1:07 PM (5 वर्ष पहले)

हिमांशु बने टॉपर, पाए 481 नंबर

Posted by :- Ajit Tiwari
हिमांशु राज बिहार के 10वीं क्लास के टॉपर बने हैं. उन्होंने 96.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. यानी हिमांशू ने 500 में से 481 अंक प्राप्त किए हैं.
1:03 PM (5 वर्ष पहले)

12 लाख बच्चे पास

Posted by :- Ajit Tiwari
रिजल्ट के दौरान बोर्ड ने बताया कि कुल 1494071 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इसमें से 12,03,011 बच्चे पास हुए हैं. 4,03,392 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. वहीं, 5,24,217 छात्र सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं.


12:54 PM (5 वर्ष पहले)

रिजल्ट जारी होते ही बिहार बोर्ड की वेबसाइट डाउन

Posted by :- Ajit Tiwari
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड यानी BSEB ने 10वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है, लेकिन छात्रों की संख्या 15 लाख से ज्यादा होने के कारण वेबसाइट हैंग हो गई है और बच्चों को रिजल्ट चेक करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
12:52 PM (5 वर्ष पहले)

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक

Posted by :- Ajit Tiwari
1. बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं
2. वहां दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
3. सामने दिख रहे बॉक्स में रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट करें
4. इसके बाद मांगी गई डीटेल्स भरें और फिर उसे सबमिट कर दें
5. बटन दबाने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा
Advertisement
12:44 PM (5 वर्ष पहले)

बिहार बोर्ड का रिजल्ट घोषित

Posted by :- Ajit Tiwari
बिहार बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. छात्र इन वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

1. Biharboardonline.bihar.gov.in
2. Biharboard.online
3. onlinebseb.in
4. Bsebresult.online
5. biharboardonline.com
6. bsebssresult.com
7. bsebinteredu.in
8. indiaresults.com
9. examresults.net
10. results.gov.in

12:17 PM (5 वर्ष पहले)

बिहार के टॉपर्स को हर महीने मिलेगा पैसा

Posted by :- Ajit Tiwari
बिहार की नीतीश सरकार ने 10वीं और 12वीं क्लास के टॉपर्स को हर महीने ईनामी राशि के तौर पर कुछ पैसे देने का ऐलान किया है. 10वीं के टॉपर्स को बिहार सरकार हर महीने 1200 रुपये देगी. यह रकम टॉपर्स को दो साल तक दी जाएगी. 12वीं के छात्र को इस राशि को पाने के लिए 12वीं में टॉप करने के साथ ही साथ 11वीं में भी 60 फीसदी से ज्यादा मार्क्स लाने होंगे.

12:03 PM (5 वर्ष पहले)

रिजल्ट बेहतर करने के लिए ग्रेस मार्क्स की सुविधा

Posted by :- Ajit Tiwari
बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा में कम नंबर लाने वाले बच्चों को प्रमोट करने के लिए नियम बनाए हुए हैं. बोर्ड इसके लिए 8 प्रतिशत अंक देता है, जिससे पासिंग परसेंटेज और बेहतर हो जाए. अब सवाल उठता है कि बोर्ड प्रमोट कैसे करता है. दरअसल, अगर किसी भी बच्चे के किसी एक सब्जेक्ट में पासिंग मार्क्स से 8 फीसदी कम नंबर हैं तो उसे 8 फीसदी मार्क्स देकर पास कर दिया जाता है. इस ग्रेस नंबर यानी 8 फीसदी मार्क्स को बांटा भी जा सकता है यानी अगर किसी बच्चे के दो विषयों में 4-4 फीसदी नंबर कम हैं तो उसे दोनों विषयों में 4-4 फीसदी ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया जाता है. इस प्रक्रिया से पास होने वाले बच्चों की संख्या बढ़ जाती है.
11:50 AM (5 वर्ष पहले)

इस कारण बेहतर होगा रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari
बिहार बोर्ड ने इस बार रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए कई तरीके भी अपनाए हैं. इसमें से एक ये है कि इस बार 85 फीसदी से ज्यादा बच्चे पास हो सकते हैं. पिछली बार बिहार बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में पास होने वाले बच्चों का परसेंटेज 80.73 फीसदी रहा था. माना जा रहा है कि इस बार 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प वाले सवालों से बेहतर रिजल्ट आएगा. बता दें कि बिहार बोर्ड ने इस बार छात्रों को सवालों में 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प दिए थे. बता दें कि 2019 में 80.73 फीसदी छात्र पास हुए थे.
10:55 AM (5 वर्ष पहले)

इन 10 बेवसाइट पर तुरंत चेक कर सकते हैं रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari
1. Biharboardonline.bihar.gov.in
2. Biharboard.online
3. onlinebseb.in
4. Bsebresult.online
5. biharboardonline.com
6. bsebssresult.com
7. bsebinteredu.in
8. indiaresults.com
9. examresults.net
10. results.gov.in

Advertisement
10:53 AM (5 वर्ष पहले)

5 स्टेप्स में चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक

Posted by :- Ajit Tiwari
1. बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं
2. वहां दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
3. सामने दिख रहे बॉक्स में रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट करें
4. इसके बाद मांगी गई डीटेल्स भरें और फिर उसे सबमिट कर दें
5. बटन दबाने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा

10:49 AM (5 वर्ष पहले)

खत्म होगा 15 लाख बच्चों का इंतजार

Posted by :- Ajit Tiwari
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) 10वीं कक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है. बोर्ड ने कॉपी चेकिंग, टॉपर्स का वेरिफिकेशन और इंटरव्यू का काम खत्म कर लिया है. रिजल्ट जारी होते ही 15 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो जाएगा, जिन्होंने 10वीं की परीक्षा दी थी.

10:48 AM (5 वर्ष पहले)

इस साल अच्छा रहा 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari
बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले इस साल अच्छा रहा है. इस साल बिहार की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 12,04,834 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 6,56,301 छात्र और 5,48,533 छात्राएं थीं. इसमें से 80.44 छात्रों को सफलता मिली. जबकि पिछले साल 79.76 छात्रों को कामयाबी मिली थी.

10:47 AM (5 वर्ष पहले)

डायरेक्ट लिंक से चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार खत्म! ये है नतीजे चेक करने का डायरेक्ट लिंक
10:19 AM (5 वर्ष पहले)

रिजल्ट के कुछ ही घंटे बाकी

Posted by :- Ajit Tiwari
बिहार बोर्ड आज दोपहरा 12:30 बजे 10वीं के रिजल्ट की घोषणा करने वाला है. पिछले साल 10वीं की परीक्षा में कुल 16,60,609 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिसमें 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. पास होने वाली छात्राओं की संख्या 6,36,046 और छात्रों की संख्या 6,83,990 थी. वहीँ बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे.

Advertisement
10:14 AM (5 वर्ष पहले)

15,20,393 छात्रों ने दी थी परीक्षा

Posted by :- Ajit Tiwari
बिहार बोर्ड (Bihar Board) की 10वीं की परीक्षा में इस बार 15,20,393 छात्रों ने हिस्सा लिया था. इनमें 7,46,359 छात्र और 7,83,034 छात्राएं शामिल थीं. राज्य के कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या 1,368 थी.
10:12 AM (5 वर्ष पहले)

टॉपर्स की लिस्ट तैयार

Posted by :- Ajit Tiwari
कॉपियों के मुल्यांकन की रिपोर्ट बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड को सौंप दी गई है. बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट तैयार कर ली है और उनका वीडियो व ऑडियो कॉल के जरिए इंटरव्यू भी लिया गया है.
10:09 AM (5 वर्ष पहले)

इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari
> Biharboardonline.bihar.gov.in
> Biharboard.online
> onlinebseb.in
> Bsebresult.online
> biharboardonline.com
> bsebssresult.com
> bsebinteredu.in
> indiaresults.com
> examresults.net
> results.gov.in

10:07 AM (5 वर्ष पहले)

12:30 बजे आएगा 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari
बिहार बोर्ड आज दोपहर 12:30 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharoardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा ऊपर दिए गए वेबसाइट पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement