12 लाख बच्चे पास
Posted by :- Ajit Tiwari
रिजल्ट के दौरान बोर्ड ने बताया कि कुल 1494071 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इसमें से 12,03,011 बच्चे पास हुए हैं. 4,03,392 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. वहीं, 5,24,217 छात्र सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं.