scorecardresearch
 

काबुल में तालिबान के हमले में 12 की मौत

तालिबान ने शहर में राष्ट्रपति भवन के पास महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों पर आत्मघाती हमला किया जिससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि हमलों में कम से 12 लोगों की मौत हो गयी है जथा 40 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में सात हमलावर भी शामिल हैं.

Advertisement
X

तालिबान ने शहर में राष्ट्रपति भवन के पास महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों पर आत्मघाती हमला किया जिससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि हमलों में कम से 12 लोगों की मौत हो गयी है जथा 40 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में सात हमलावर भी शामिल हैं.

अनेक मंत्रालयों और एक शॉपिंग मॉल के बाहर विस्फोटों और मुठभेड़ के दौर के बाद राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा कि राजधानी में सुरक्षा बहाल हो गई है हालांकि खोजबीन अभियान जारी है क्योंकि खबरों में कहा गया है कि आतंकवादी छिपे हुए हैं.

राजधानी में 28 अक्तूबर के बाद से यह सबसे बड़ा हमला है जब स्वचालित हथियारों और आत्मघाती जैकेटों से लैस बंदूकधारियों ने संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे एक गेस्ट हाउस पर धावा बोल 11 लोगों की हत्या कर दी थी.

Advertisement
Advertisement