scorecardresearch
 

बोल्‍ड सीन देने में नसीर के साथ रही सहज: विद्या बालन

नसीरुद्दीन शाह के साथ ‘डर्टी पिक्चर’ फिल्म में आने जा रही अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा है कि उन दोनों के बीच उम्र के फासला का अधिक होना, अंतरंग दृश्यों की शूटिंग के दौरान कोई मतलब नहीं रखता है.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

नसीरुद्दीन शाह के साथ ‘डर्टी पिक्चर’ फिल्म में आने जा रही अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा है कि उन दोनों के बीच उम्र के फासला का अधिक होना, अंतरंग दृश्यों की शूटिंग के दौरान कोई मतलब नहीं रखता है.
फोटो: विद्या बालन की अदाएं

फिल्म ‘परिणिता’ में एक संकोची लड़की से लेकर फिल्म ‘इश्किया’ में धूर्त प्रलोभिका की भूमिका अदा करने वाली विद्या अब दक्षिण की एक विवादित अभिनेत्री के रूप में ‘डर्टी पिक्चर’ में दिखाई देने वाली हैं.
फोटो: फिल्‍म डर्टी पिक्‍चर के कुछ उ ला ला...तस्‍वीरें

मिलन लुथारिया की ‘डर्टी पिक्चर’ फिल्म दक्षिण की एक विवादित अभिनेत्री विजयालक्ष्मी की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसे सिल्क स्मिता के नाम से जाना जाता है. वह पर्दे पर साहसी और बोल्ड दृश्यों के लिए मशहूर थी.

इस फिल्म का प्रोमो पहले से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, अभिनेत्री विद्या बालन मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की प्रशंसा में लगी हुयी हैं.
फोटो: प्‍लेब्‍वॉय की 25 सबसे सेक्‍सी शख्सियत

विद्या ने एक साक्षात्कार में बताया कि उनके (नसीरुद्दीन शाह) साथ उम्र का अंतर कोई मतलब नहीं रखता है. जब आप नसीरुद्दीन जैसे अभिनेता के साथ काम करते हैं तब आप हरेक चीज में विश्वास कर सकते हैं. वह एक तेज अभिनेता हैं और मैंने पहले भी उनके साथ काम किया है. आपके निश्चित तौर पर उनके साथ सहज महसूस कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement