scorecardresearch
 
Advertisement

टैंकर की भीषण टक्कर से जलकर खाक हुई बस, कई लोग जिंदा जले

टैंकर की भीषण टक्कर से जलकर खाक हुई बस, कई लोग जिंदा जले

राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया. यहां एक प्राइवेट बस टैंकर ट्रेलर से टकरा गई. बताया जा रहा है कि हादसे में बस में सवार 12 लोगों की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टैंकर से टक्कर के बाद बस में आग लग गई. बस में हादसे के समय 25 लोग सवार थे. प्रशासन 10 लोगों को बाहर निकालने में सफल रहा है. बड़ी संख्या में पुलिसबल भी मौके पर पहुंच गया है. बस में सवार एक यात्री ने बताया कि बस 9:55 पर बालोतरा से रवाना हुई थी. इसी दौरान सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे टैंकर ने बस को टक्कर मार दी. जिसके बाद बस में अचानक आग लग गई आग इतनी भयंकर थी कि चंद मिनटों में बस जलकर खाक हो गई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

At least 12 people were burnt to death after a bus-tanker collision on Barmer-Jodhpur Highway in Rajasthan. According to a passenger, the bus departed from Balotra at 9:55 am and the accident took place when the tanker, coming from the wrong side of the road, collided with the bus. The bus went up in flames following the collision.

Advertisement
Advertisement