राजस्थान में कांग्रेस ने ऐलान किया है कि अब पार्टी के कार्यकर्ता और कांग्रेस पार्टी चीन के सामान का इस्तेमाल नहीं करेगी. राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि चीन के खिलाफ लोगों में गुस्सा है, इसलिए हमने यह तय किया है कि सैनिकों का साथ देने के लिए चीनी सामान का उपयोग नहीं करेंगे. इसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता जन जागरण अभियान भी चलाएंगे और लोगों को समझाएंगे भी कि वह चीन से आयातित सामान को प्रयोग में नहीं लाएं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
श्रद्धांजलि सभा की अगुवाई करते हुए उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता देश के सैनिकों के साथ खड़ा है, मगर सत्ता में बैठे सरकार को साफ करना चाहिए कि सीमा पर हो क्या रहा है. पायलट ने कहा कि जिन सैनिकों की जान गई है, उनके लिए पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है. हम देश में इस संकट के समय में सरकार के साथ तो खड़े हैं, मगर सवाल पूछने का हक है कि सीमा पर आखिर क्यों इस तरह के हालात बन रहे हैं और आखिर क्यों हमारे सैनिकों की जानें गई हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए 20 सैनिकों की श्रद्धांजलि के लिए आज यानी शुक्रवार को जयपुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की अगुवाई में शहीद स्मारक पर सभा रखी गई थी. कांग्रेस सरकार के मंत्री और कार्यकर्ता इस सभा में शामिल हुए जहां पर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके अलावा पूरे राजस्थान में जिला और प्रखंड स्तर पर इस तरह के श्रद्धांजलि सभा कांग्रेस की तरफ से आयोजित की गई.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
कांग्रेस पार्टी ने श्रद्धांजलि सभा में यह भी ऐलान किया कि 29 जून को जयपुर में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ जिला कलेक्ट्री मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा. राजस्थान में कोरोना का संकट बढ़ रहा है, मगर जिस तरह से कांग्रेस के श्रद्धांजलि सभा में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई उसे देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि गहलोत सरकार राज्य में कोरोना के खिलाफ सावधानी के लिए कोई जन जागरण अभियान चला रही है.