scorecardresearch
 

Rajasthan Assembly Election Result 2018: बेगूं सीट से कांग्रेस के राजेंद्र सिंह विधूड़ी जीते

राजस्थान की जनता ने राज्य में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन का जनादेश दिया है. बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर पर सवार कांग्रेस पार्टी की सत्ता में एक बार फिर वापसी हुई है.

Advertisement
X
बेगूं सीट पर बीजेपी का है कब्जा (फोटो-ट्विटर)
बेगूं सीट पर बीजेपी का है कब्जा (फोटो-ट्विटर)

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की पांच विधानसभा सीटों में से एक बेगूं सीट पर कांग्रेस के राजेंद्र सिंह विधूड़ी ने बीजेपी के सुरेश धाकड़ को 1661 वोट से शिकस्त दी है. कांग्रेस से विधूड़ी को 99259 और बीजेपी के सुरेश धाकड़ को 97598 वोट मिलें.

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सुरेश धाकड़ ने कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी को 21296 मतों से पराजित किया. कांग्रेस के ही जीतेंद्र सिंह राठौर टिकट न मिलने के चलते निर्दलीय खड़े हो गए और 19837 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. बीजेपी के सुरेश धाकड़ को 84876 वोट और कांग्रेस के राजेंद्र सिंह विधूड़ी को 63378 वोट मिले थे.

इससे पहले 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राजेंद्र सिंह विधूड़ी ने बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री चुन्नी लाल धाकड़ को कड़े मुकाबले में 643 मतों से शिकस्त दी. राजेंद्र सिंह को 59106 जबकि बीजेपी के चुन्नी लाल धाकड़ को 58463 वोट मिले थे.

Advertisement

बेगूं विधानसभा क्षेत्र संख्या 168 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार इस विधानसभा की आबादी 379889 है, जिसका 84.63 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 15.37 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 16 फीसदी अनुसूचित जाती और लगभग इतना ही अनुसूचित जनजाति हैं.

2017 की वोटर लिस्ट के मुताबिक बेगूं विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,51,166 है और 318 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा में 84.8 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में 66.71 फीसदी मतदान हुआ था.

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable.

Advertisement
Advertisement