राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले के सावा गांव में शुक्रवार को अनियंत्रित डम्पर की टक्कर से युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने डम्पर समेत दो वाहनों को आग लगा दी और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की. स्थिति पर काबू पाने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल के अनुसार अनियंत्रित डम्पर ने उदयराम (25) को कुचल दिया. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उत्तेजित लोगों ने रास्ता जाम कर दिया और डम्पर समेत दो वाहनों को आग लगा दी और सावा गांव की दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की. स्थिति पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात करना पड़ा.
उन्होंने बताया कि उदयराम का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया है. वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर रहकर स्थिति पर नजर रखे हुए है. आगजनी और तोड़फोड़ करने वालों को चिन्हित कर लिया गया. स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण है.