राजस्थान विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश के तत्कालीन गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में वह पूरी न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए दोषमुक्त होकर लौटेंगे.
कटारिया ने कहा कि सीबीआई ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में पेश पूरक आरोप पत्र में उनके खिलाफ कोई दस्तावेज नहीं लगाए हैं ,ऐसे में साफ है कि सीबीआई ने जल्दबाजी में उन्हें फंसाया है.
गौरतलब है कि सीबीआई ने मुंबई की एक अदालत में सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में पेश की गई पूरक चार्जशीट में तत्कालीन गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया और राजस्थान के प्रमुख मार्बल व्यवसायी को आरोपी बनाया है. अदालत ने कटारिया और मार्बल व्यवसायी की जमानत याचिका मंजूर की है.