रोहट क्षेत्र के डूंगरपुर गांव में एक अजब सी दहशत ने लोगों को घेर रखा है. गांव के लोगों का कहना है कि कोई अनजान शख्स रात को बच्चियों के माथे, हाथ और कमर पर बिंदिया लगा जाता है. दो बच्चियों के साथ इस तरह की घटनाएं होने के बाद महिलाएं लाठी लेकर दिन रात पहरा दे रही है. इससे पहले बीकानेर और जोधपुर जिलों के कुछ गावों में बच्चियों के बाल काटे जाने की घटना से अफवाहों का बाजार गर्म हुआ था.
डूंगरपुर गांव के लोगों का कहना है कि रूपाराम पटेल और मिश्रीलाल मेघवाल की बच्चियां अपने अपने घरों में सो रही थी कि देर रात को अचानक से उनको अहसास हुआ कि कोई कमर में बिंदिया लगा रहा है. उन्होंने जब घरवालों को उठाया तो उनकी कमर और हाथ पर बिंदिया लगी मिलीं.
गांव में इस घटना के बाद से ही लोग भयभीत हैं. मंदिरों में भजन कीर्तन के साथ लोग अपने अपने घरों के बाहर कुमकुम और मेहंदी के पंजे के निशान लगा रहे हैं.
जोधपुर और बीकानेर में भी बच्चियों के बाल काटने के बाद बिंदिया लगाए जाने के दावे सामने आए थे. कहा जा रहा है कि 10 साल से छोटी उम्र की बच्चियों के साथ ही ऐसी घटनाएं हो रही हैं.
पाली के एसपी दीपक भार्गव से जब इस बारे में संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि जिले से बाहर होने की वजह से उन्हें पूरी जानकारी नहीं है लेकिन पहली नजर में ये अफवाह लगती है. एसपी के अनुसार उन्होंने क्षेत्र के संबंधित पुलिस अधिकारी को मौके पर जाकर लोगों को वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है.