पंजाब इस वक्त भीषण बाढ़ की चपेट में है. आसमान से बरसी आफत ने राज्य के 23 जिलों के 1655 गांवों में तबाही मचाई है. इस बाढ़ ने 37 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लगभग 3,50,000 लोग प्रभावित हुए हैं और 1,75,000 हेक्टेयर में फैली फसलें बर्बाद हो गई हैं. अब तक 20,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.