प्रधानमंत्री के साथ पंजाब के किसानों की बैठक हुई. प्रधानमंत्री ने आधे घंटे तक धैर्यपूर्वक एक-एक किसान की समस्या सुनी. किसानों ने अपना दुख साझा किया. गरीब के घर टूटने, मजदूरों की मजदूरी, पोल्ट्री और डेयरी फार्म वालों की समस्याओं के साथ-साथ ठेके पर जमीन लेकर काम करने वाले किसानों ने भी अपनी बात रखी. मुख्य समस्या नदियों के मिट्टी के बांधों की मरम्मत न होना और डीसिलटिंग न होना थी. सुनील जाखड़ ने बताया कि पंजाब के लिए राहत पैकेज के आकलन पर चर्चा हुई है.