पंजाब में बाढ़ से स्थिति सबसे भयावह है. जहां 23 जिले भीषण बाढ़ की चपेट में हैं. करीब 2000 गाँव पानी में डूबे हुए हैं. 1 लाख 75 हजार हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है. सतलुज, ब्यास और रावी नदियाँ उफान पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के गुरदासपुर का दौरा करेंगे और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.