पंजाब में इन दिनों बाढ़ की स्थिति बेहद खराब है. पिछले दिनों हुई बारिश और बाढ़ के बाद करीब 3 लाख एकड़ खेती वाली जमीन जलमग्न हो गई है. नौ जिलों में आज भी जोरदार बारिश का अलर्ट है. जालंधर, कपूरथला और फगवाड़ा जैसे इलाके जलमग्न हो चुके हैं. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि चिट्टी बाई कैनाल की सफाई सही समय पर नहीं कराई गई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई.