scorecardresearch
 
Advertisement

सीएम बदलकर भी झगड़ा नहीं सुलझा पाई कांग्रेस, रावत के बयान पर पार्टी में मतभेद! देखें

सीएम बदलकर भी झगड़ा नहीं सुलझा पाई कांग्रेस, रावत के बयान पर पार्टी में मतभेद! देखें

पंजाब में दलित वाली राजनीति तेज हो गई है. लेकिन उन सबके बीच कांग्रेस में कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही. चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. उनके साथ-साथ ओपी सोनी और सुखजिंदर रंधावा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. लेकिन कांग्रेस के इस बदलाव पर सवाल तब उठा जब पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शपथग्रहण में नहीं पहुंचे. पार्टी ने उन्हें भी बुलावा भेजा था. राजभवन तक राहुल गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू आए, सुनील जाखड़, हरीश रावत और कांग्रेस के कई दिग्गज भी पहुंचे, लेकिन नाराज कैप्टन ने दूरी बना ली. सवाल है कि पार्टी अंदरूनी विवाद से कैसे निपटनेगी? देखें वीडियो.

A historical day in Punjab. A state dominated by Jat Sikhs calling the shots got a Dalit Sikh chief minister 'Charanjit Singh Channi' for the first time. The strife in the Punjab unit is not going to end anytime soon. As Ex-chief Minister and Congress senior leader Amarinder Singh skips Punjab New CM swearing-in. While Capt Amarinder Singh may have been unpopular, the timing of his removal remains questionable. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement