पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने सोमवार को अपने बैज पर 'हरजीत सिंह' लिखा. उनका यह कदम एएसआई हरजीत सिंह के समर्थन में है जिनका पटियाला में 12 अप्रैल को निहंगों के हमले में एक हाथ कट गया था. डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि पुलिस और कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए हरजीत सिंह एक पहचान बन गए हैं. दूसरी ओर हरजीत सिंह को प्रमोट कर एएसआई से सब-इंस्पेक्टर बना दिया गया है. डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा, उनके प्रति सम्मान दिखाने के लिए ये पंजाब पुलिस का एक छोटा सा प्रयास है.
बता दें, पंजाब के पटियाला में बिना पास के मंडी के अंदर जाने से रोकने पर निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया था, इस हमले में कई पुलिसकर्मियों को जख्मी कर दिया गया और एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काटकर अलग कर दिया गया.
पुलिस के मुताबिक ‘निहंगों’ (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह सफेद गाड़ी से मंडी आया. मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें गेट पर रोका और कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा. इस पर निहंगों ने बैरीकेड तोड़ दिए और लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए आगे बढ़ गए. इसी बीच पुलिस पर भी हमला कर दिया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
उधर डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद हरजीत सिंह के कटे हाथ को उनके शरीर से जोड़ा. साढ़े सात घंटे लगातार ऑपरेशन थिएटर में बिताने के बाद डॉक्टरों ने इस काम को अंजाम दिया. प्लास्टिक सर्जरी के जरिए कटे हाथ को जोड़ा गया. यह एक बेहद चैलेंजिंग सर्जरी रही जिसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. पीजीआई के डॉक्टरों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. जिन डॉक्टरों ने हाथ जोड़ा, उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी का हाथ पहले की तरह काम करेगा.