पंजाब के होशियारपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. यहां टोल प्लाजा पर बस ड्राइवर तलवार निकालकर गुंडागर्दी करता हुआ नजर आया. इस घटना की शिकायत टोल कर्मचारियों ने पुलिस से की. जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 10 बजे के करीब एक्सप्रेस बस सर्विस की एक प्राइवेट बस चंडीगढ़ से होशियारपुर की तरफ जा रही थी.
ड्राइवर अचानक जोर-जोर से हॉर्न बजाते हुए बस को वीआईपी लाइन में ले गया. इस दौरान टोल कर्मचारी अजीत सिंह बाल-बाल बच गया. इस बात पर बस ड्राइवर से तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई. बस ड्राइवर गाली-गलौच पर उतर आया और फिर तलवार निकाल लाया.
आस-पास मौजूद लोगों ने शांत कराया मामला
हथियार दिखाते हुए ड्राइवर जान से मारने की धमकी देने लगा. आस-पास के लोगों ने किसी तरह मामला शांत करवाया. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिर टोल प्लाजकर्मियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
बस ड्राइवर की पहचान करने में जुटी पुलिस
टोल प्लाजा प्रबंधक बजरंग लाल सैनी ने बताया कि यह घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बस ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जांच के आधर पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.