scorecardresearch
 

पंजाब: हथियार तस्करी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आए थे आर्म्स

पंजाब पुलिस ने तरनतारन में हथियार तस्करी का बड़ा नेटवर्क पकड़ा है. दो आरोपियों सुरजपाल और अर्शदीप को गिरफ्तार कर छह अत्याधुनिक हथियार जब्त किए गए हैं, सुरजपाल की पाकिस्तान स्थित तस्करों से सीधा संपर्क था, जो ड्रोन के जरिए हथियार भेजते थे. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है. जल्द और गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की उम्मीद है.

Advertisement
X
भारी मात्रा में हथियार बरामद (तस्वीर - पंजाब पुलिस)
भारी मात्रा में हथियार बरामद (तस्वीर - पंजाब पुलिस)

पंजाब पुलिस ने गुरुवार को तरनतारन जिले में एक बड़े हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से छह अत्याधुनिक हथियार, जिनमें ग्लॉक पिस्टल भी शामिल हैं, बरामद किए गए हैं. यह हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजे जा रहे थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरजपाल सिंह और अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है, जो तरनतारन जिले के निवासी हैं. सुरजपाल सिंह की सीधी संपर्क पाकिस्तान स्थित तस्करों राणा और सिकंदर से थी. ये तस्कर ड्रोन के माध्यम से भारत में हथियार भेज रहे थे.

तरनतारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अभिमन्यु राणा ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने लखना गांव के पास सुरजपाल और अर्शदीप को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि सुरजपाल पाकिस्तान से गिराए गए हथियारों को उठाकर विभिन्न आपराधिक गिरोहों तक पहुंचाता था.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस नेटवर्क की पूरी श्रृंखला को उजागर करने के प्रयास जारी हैं. अब तक इस गिरोह के माध्यम से कितने हथियार और गोला-बारूद भारत में पहुंचाए गए हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में वल्टोहा थाने में आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. DGP गौरव यादव ने बताया कि आने वाले दिनों में इस केस में और गिरफ्तारियां और हथियारों की बरामदगी की संभावना है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement