scorecardresearch
 

माइक 'साफ' करवाने पर घिरीं MP किरण खेर की आई सफाई, चंडीगढ़ मेयर ने लगाया था जातिवाद का आरोप

मेयर कुलदीप कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा था कि एक कार्यक्रम में सांसद किरण खेर ने मुझ गरीब के साथ एक अजीब हरकत की. सांसद किरण खेर से पहले मेरी स्पीच थी. जैसे ही मैं स्पीच देकर अपनी कुर्सी पर बैठने लगा तो सांसद किरण खेर ने माइक पर सेनिटाइजर लगवाकर साफ करवाया. मैं दलित हूं, तो क्या मुझे कोई छुआछूत है.

Advertisement
X
चंडीगढ़ के मेयर के आरोप पर किरण खेर की प्रतिक्रिया सामने आई है
चंडीगढ़ के मेयर के आरोप पर किरण खेर की प्रतिक्रिया सामने आई है

चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार ने बीजेपी सांसद किरण खेर पर जातिवाद का आरोप लगाया था. इस पर किरण खेर की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. उन्होंने कहा कि मैं स्वस्थ हो गई हूं, लेकिन मेरा इम्युनिटी सिस्टम इससे काफी प्रभावित हुआ है. मैं उन लोगों के करीब जाने से बच रही हूं, जो खांसी से ग्रस्त हैं. मैं सावधानी बरतती हूं. कुलदीप कुमार के आरोप सच नहीं हैं. मैंने एहतियात के तौर पर माइक्रोफोन को साफ कर दिया था, मैं जातिवाद में विश्वास नहीं करती.

दरअसल, मेयर कुलदीप कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा था कि एक कार्यक्रम में सांसद किरण खेर ने मुझ गरीब के साथ एक अजीब हरकत की. सांसद किरण खेर से पहले मेरी स्पीच थी. जैसे ही मैं स्पीच देकर अपनी कुर्सी पर बैठने लगा तो सांसद किरण खेर ने माइक पर सेनिटाइजर लगवाकर साफ करवाया. मैं दलित हूं, तो क्या मुझे कोई छुआछूत का रोग है.

इतना ही नही, कुलदीप कुमार ने कहा कि मैं घोषणा करता हूं कि भविष्य में मैं राज्यपाल और सांसद किरण खेर के किसी भी कार्यक्रम में नही जाऊंगा. मैं उनके कार्यक्रम का बहिष्कार करता हूं. मेयर कुलदीप कुमार ने कहा कि 11 मार्च को हुई नगर निगम की बैठक में 2 एतिहासिक फैसले लिए गए, जिसमें चंडीगढ़ के लोगों को 20000 लीटर हर महीने मुफ्त पानी का फैसला और चंडीगढ़ में दो पहिया वाहनों की पार्किंग मुफ्त करना था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस एतिहासिक फैसले के अगले ही दिन यानी 12 मार्च को चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने इसे सीधे तौर पर रिजेक्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए काम कर रहे हैं, तो प्रशासक उस पर बेरिकेड लगा रहे हैं. मेयर ने कहा कि राज्यपाल ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किया. वो अपमान केवल मेयर का नही, बल्कि चंडीगढ़ की जनता का है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement