पंजाब के अमृतसर बायपास पर मंगलवार सुबह धमाका हुआ. इस धमाके में मार गए संदिग्ध की पहचान 31 साल के नितिन कुमार के रूप में हुई है. अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह के अनुसार, नितिन शहर के छेहर्ता इलाके का निवासी और एक ऑटो-रिक्शा चालक था.
पुलिस ने क्या किया दावा?
पुलिस के अनुसार, नितिन विस्फोटक को उठाने गया था, तभी यह धमाका हुआ और वह गंभीर रूप से घायल हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई.
डीआईजी बॉर्डर रेंज सतींदर सिंह ने कहा कि ऐसे मामले पहले भी पंजाब में देखे गए हैं. जहां कोई व्यक्ति संदेश मिलने के बाद छिपाये हुए विस्फोटक को लाने जाता है.
पुलिस ने दावा किया है कि नितिन का कनेक्शन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे आतंकी संगठनों से था.
एसएसपी मनिंदर सिंह ने क्या कहा?
एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा कि हम अपने बयान पर कायम हैं कि नितिन विस्फोटक लेने आया था और गलत तरीके से हैंडल करने से धमाका हो गया. अब आगे यह जांच की जा रही है कि नितिन का किसी आतंकी नेटवर्क से संबंध था या नहीं. उसके पिछले गतिविधियों की भी जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें: अमृतसर की इस्लामाबाद पुलिस ने ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, जब्त की 11 लाख की ड्रग मनी और हथियार
परिवार ने आतंकी संगठन से कनेक्शन के दावे को किया खारिज
नितिन कुमार के पिता राकेश कुमार ने पुलिस के उस दावे को खारिज किया जिसमें बेटे के आतंकी संबंध की बात कही गई.
नितिन के पिता ने कहा कि वह नशे से जूझ रहा था. वह हर दिन सुबह छह बजे दवा लाना जाते था और रात करीब 10 बजे लौटता था. मंगलवार को वह घर नहीं लौटा. उसकी मौत की खबर सोशल मीडिया के जरिए मिली. उसका आतंकियों से कोई संबंध नहीं था, यह बात पूरा मोहल्ला जानता है.