scorecardresearch
 

लुधियाना गैस कांड में यूपी-बिहार के लोगों ने गंवाई जान, 3 परिवारों के 10 सदस्यों की मौत

Ludhiana’s Giaspura gas tragedy: प्रभावित इलाके को सील कर दिया गया है. जहरीली गैस के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं, अन्य को 50 हजार की मदद दी जाएगी. एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. पता लगाया जा रहा है कि लीक गैस कौन सी थी.

Advertisement
X
मौके पर मौजूद बचाव दल.
मौके पर मौजूद बचाव दल.

पंजाब के लुधियाना के गियासपुरा में जहरीली गैस ने 11 लोगों की जान ले ली है. चार लोगों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है. दो का सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है और दो लोगों का निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. जिन लोगों की गैस के कारण मौत हुई उन लोगों के शरीर नीले पड़ गए थे. घटना रविवार सुबह 7.30 बजे हुई. नाले से जहरीली गैस लीक होने की बात कही जा रही है. मरने वाले 10 लोग तीन परिवारों के हैं. एक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

बिहार और यूपी के रहने वाले हैं पीड़ित परिवार

मरने वालों के नाम भी सामने आ गए हैं. मूल रुप से बिहार के गया के रहने वाले कविलाश यादव पुत्र चालक देव यादव 30 साल पहले लुधियाना आकर रहने लगे थे. उनका सूआ रोड गियासपुरा में आरती नाम से क्लिनिक चलाते हैं. गैस लीक में कविलाश का पूरा परिवार ही उजड़ गया. उनकी 35 वर्षीय पत्नी वर्षा और तीनों बच्चे कल्पना (16), अभय (13) और आर्यन (10) की मौत हो गई है.

ऐसी ही कहानी सौरव गोयल की है. मूल रूप से वे यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले सौरभ 22 साल से लुधियाना में अपने परिवार के रह रहे हैं. गियासपुरा की लाल चक्की रोड पर वह किराना स्टोर चलाते हैं. आज सुबह हुए जहरीले गैस कांड में सौरभ की पत्नी प्रीति (31) और मां कमलेश गोयल (60) की मौत हो गई . उनका भाई गौरव (50) अस्पताल में भर्ती है. 

Advertisement

लुधियाना के गियासीपुरा की सम्राट कॉलीनी में रहने वाले नवनीत कुमार (39) भी मूलरूप से बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं. काम के सिलसिले में 20 साल पहले यहां पर आकर रहने लगे थे. गैस लीक कांड में उनकी और उनकी पत्नी नीतू देवी (37) की मौत हो गई है. नवनीत के भाई नितिन कुमार (40) का अस्पताल में इलाज जारी है. नितिन बीकानेर में टाटा कंपनी में काम करता है. वहीं, नवनीत स्टील कंपनी में मुनीम थे. बताया गया कि इनके माता-पिता अभी भी पटना में ही रहते हैं. गैस कांड में 25 साल के युवक की भी मौत हुई है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है. उनके बारे में जानकारी लगाई जा रही है. 

मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये

पंजाब सरकार ने गियासीपुरा गैस लीक में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और अन्य को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. 

आंखों के सामने लोगों को गिरते देखा

गैस कांड के प्रत्यक्षदर्शी अरविंद चौबे ने भयानक मंजर को अपनी आंखो से देखा था. उन्होंने बताया था कि आज सुबह गटर से धुआं निकलता देखा. बारिश के कारण गटर चोक हो गया था. इसलिए गटर से ही गैस निकलने की संभावना है. चौबे ने बताया था कि उन्होंने बेहोश होकर गिरते लोगों के वीडियो भी बनाए. 

Advertisement

लीक होने वाली गैस पता नहीं कौन सी: डिप्टी कमिश्नर

लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने बताया कि 11 लोगों की मौत की बात कंफर्म हो चुकी है. लेकिन अभी इस नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता कि लीक होने वाली गैस कौन सी थी. गैस की बदबू अभी भी इलाके के कुछ हिस्से में फैली हुई है. इस हादसे का शिकार बने कई लोग बेहोश होने के बाद अस्पताल पहुंच गए हैं. 

दिमाग पर हुआ असर: कमिश्नर

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू का कहना है कि संबंधित थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है. एनडीआरएफ गैस की सैंपलिंग कर रही है. मृतकों के ब्लड की सैंपलिंग भी की जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि गैस से उनके फेफड़ों पर नहीं बल्कि दिमाग पर असर हुआ है.

पूरा परिवार हो गया था बेहोश

गैस लीक होने वाले स्थान से थोड़ी ही दूरी पर रहने वाले डॉ. शंभूनारायण सिंह ने आजतक को बताया कि उनके घर के 5 आदमी गैस लीक होने के बाद बेहोश हो गए, लेकिन उन्हें घर के नजदीक नहीं जाने दिया गया. मौके पर मौजूद अंजल कुमार ने बताया कि मेरे चाचा की यहां आरती क्लीनिक नाम से शॉप है. उनका पूरा परिवार बेहोश हो गया. कुछ मौते भी हुई हैं. अंजल ने बताया कि उनके परिजनों की बॉडी पूरी तरह से नीली पड़ चुकी थी. 

Advertisement

पीड़ित ने भी की पुलिस की मदद 

गैस लीक होने के बाद घटनास्थल के कई वीडियो भी सामने आए थे. वीडियो में नजर आ रहा था कि पीड़ित अंजल कुमार अपने परिवार की लाशें और बेहोश लोगों को निकालने में पुलिस प्रशासन की मदद कर रहा है. उसकी मां को पुलिस ने बैरिकेड्स पर पहले ही रोक दिया गया था.

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस लोगों को आगाह किया जा रहा है कि जब तक गैस पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती, तब तक इलाके में जाने की कोशिश ना की जाए. डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया है कि सीवरेज मेनहोल से सैंपल लिए जा रहे हैं. ताकि पता चल सके कि आखिरकार यह सब हुआ कैसे? पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है. इस बात की संभावना भी जताई जा रही है कि कोई केमिकल सीवरेज में घुल गया हो, जिसकी वजह से जहरीला गैस लीक हो गई.

डीप फ्रीजर की भी हो रही जांच

बताया जा रहा है कि गैस लीकेज गोयल किराना स्टोर से हुई. इस किराना दुकान पर सामान लेने गया एक शख्स भी बेहोश हो गया. उसे लेने के लिए जब और लोग पहुंचे तो वह भी बेहोश हो गए. पुलिस-प्रशासन को इस बात की भी आशंका है कि दुकान के अंदर रखे 4 ड्रीप फ्रीजर में से भी किसी गैस का रिसाव हो सकता है. पूरे इलाके को खाली कराकर सील कर दिया गया है.

Advertisement

सीएम भगवंत मान ने किया ट्वीट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा,' लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस रिसाव की घटना दुखद है. पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं. हर संभव मदद की जा रही है.' वहीं, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने भी घटना को लेकर दुख जताया है. 

Advertisement
Advertisement