मानसून सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जाता है और उनके माइक ऑफ कर दिए जाते हैं. राहुल का कहना है कि वे राफेल, नोटबंदी, जीएसटी और देश में फैल रही नफरत जैसे मुद्दों पर बात करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिलता.