उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में जेपी नड्डा के शामिल न होने पर सवाल उठाए थे, जिसे धनखड़ के इस्तीफे से जोड़ा गया. इस पर जेपी नड्डा ने स्पष्टीकरण दिया कि वे और किरण रिजिजू अन्य महत्वपूर्ण संसदीय कार्य में व्यस्त थे, जिसकी पूर्व सूचना उपराष्ट्रपति कार्यालय को दे दी गई थी.