बिहार में विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली कामयाबी के बाद नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. लेकिन चुनाव में जदयू से ज्यादा बीजेपी का वोट प्रतिशत रहा. इसे लेकर बार-बार सवाल उठाया जा रहा है कि प्रदेश में जदयू छोटे भाई(दल) और बीजेपी बड़े भाई(दल) की भूमिका में आ गए है. इस पर सवाल पूछने पर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि लोग एक पॉलिटिकल नरेटिव सेट करने की कोशिश कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने अपने पिछले कार्यकाल में काम किया, लेकिन लोग काम पर वोट न करके जाति पर वोट कर रहे हैं. यह डेमोक्रेसी के लिए खतरनाक है. और क्या बोले जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष, जानने के लिए देखें ये वीडियो.