scorecardresearch
 
Advertisement

एक्सपर्ट व्यू: स‍ियासी दल खुद को जनता के सामने अलग तरीके से करते हैं पेश?

एक्सपर्ट व्यू: स‍ियासी दल खुद को जनता के सामने अलग तरीके से करते हैं पेश?

हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन सत्र में पीएम नेंरद्र मोदी और अमित शाह ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस बीच एक सवाल कि क्या राजनीतिक दल खुद को जनता के सामने अलग तरीके से पेश करते हैं पर एक्सपर्ट ने जमकर नेताओं पर निशाना साधा. राजनीतिक विश्लेषक अवनिजेश अवस्थी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता को इनके मासूम से चेहरे पर विश्वास नहीं है. लोकतंत्र में जनता को जो मिला है और जो उसने महसूस किया है, वो उसके आधार पर वोट करती है. देखें राजनीतिक एक्सपर्ट ने और क्या कुछ कहा.

On a question whether political parties present themselves differently to the public, the experts fiercely targeted the leaders. Political analyst Avnijesh Awasthi while targeting the opposition said that the public does not believe in their innocent face.

Advertisement
Advertisement