scorecardresearch
 
Advertisement

TMC के आरोप- 'पीएम बंगाल में कर रहे गलतबयानी', देखें सुधांशु त्र‍िवेदी का जवाब

TMC के आरोप- 'पीएम बंगाल में कर रहे गलतबयानी', देखें सुधांशु त्र‍िवेदी का जवाब

बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्रई नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल पहुंचे. आज हुगली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक महीने में तीसरा दौरा है. इसी बीच सवाल ये उठता है क्या बीजेपी को बंगाल में जीतने की उम्मीद दिखाई दे रही है या फिर पीएम वहां जा रहे हैं इसलिए वहां जीतने की उम्मीद है. इस पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 21वीं सदि में भारत प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. ऐसे में बंगाल जिसका कला के क्षेत्र में योगदान रहा है वह अचानक गायब हो गया, उम्मीद हमें यहां दिखाई दे रही है. देखें वीडियो.

PM Modi today visit west bengal and address the rally in Hooghly. This visit of pm modi is a third in a month. Now the question is whether BJP is looking forward to winning in Bengal or PM is going there, so there is hope of victory. see what BJP MP Sudhanshu Trivedi said. Watch this video.

Advertisement
Advertisement