scorecardresearch
 
Advertisement

AAP MLA News: BJP के जारी वीड‍ियो में प‍िटते नजर आ रहे AAP MLA गुलाब सिंह यादव बोले- ये साज‍िश

AAP MLA News: BJP के जारी वीड‍ियो में प‍िटते नजर आ रहे AAP MLA गुलाब सिंह यादव बोले- ये साज‍िश

दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर जमकर वीडियो वाला दांव चल रहा है. बीजेपी ने एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें आप विधायक गुलाब सिंह यादव की पिटाई दिखाई जा रही है. बीजेपी ने इसे टिकट बेचने की नतीजा बताया है, वहीं आप ने वीडियो को बीजेपी की साजिश करार दिया है. वीडियो में पिटते दिख रहे आप विधायक गुलाब सिंह यादव का आरोप है कि शौकीन का टिकट कटा तो उसने बीजेपी के साथ मिल कर साजिश रची.

Ahead of the Delhi civil body election, a video surfaced social media showing AAP MLA Gulab Singh Yadav being chased and beaten up by several party workers. BJP has claimed that party workers were being given tickets for MCD polls in exchange for money.

Advertisement
Advertisement