उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 'फटी जींस' वाले बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा से लेकर गुल पनाग तक कई सेलिब्रिटीज ने सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान पर हमला बोला है. निशाना साधने वालों की कड़ी में अब नया नाम जुड़ गया है कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का. जिन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, सरसंघचालक मोहन भागवत, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की एक फोटो शेयर की है. इन तस्वीरों में पीएम मोदी, नितिन गडकरी और मोहन भागवत आरएसएस की पोशाक में नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने हाफ पैंट पहनी हुई है. इस तस्वीर के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा है, 'बाप रे बाप! इनके घुटने दिखाई दे रहे हैं.' ये ट्वीट आप यहां भी देख सकते हैं:-
Oh my God!!! Their knees are showing 😱😱😱 #RippedJeansTwitter pic.twitter.com/wWqDuccZkq
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 18, 2021
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान को लेकर कई हस्तियों ने निशाना साधा है. कई महिलाओं ने 'फटी जींस' पहने फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. दरअसल फटी जींस वाले बयान के बाद तीरथ सिंह रावत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे किसी कॉलेज का किस्सा सुना रहे हैं और छात्राओं के शॉर्ट्स पहनने पर सवाल उठा रहे हैं.
वायरल वीडियो में तीरथ सिंह रावत ने कहा, ‘मैं श्रीनगर में पढ़ता था तो चंडीगढ़ से आई लड़की, वो हमारे यहां की थी लेकिन चंडीगढ़ से आई थी. आप क्या बोलते हैं उसे कट...उसका कुछ दिन ऐसा मजाक बना, क्योंकि सारे लड़के उसके पीछे भाग रहे थे. यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए हो..क्यों बदन दिखा रहे हो..क्या होगा''. चूंकि यह वायरल वीडियो है इसलिए आजतक इसकी पुष्टि नहीं करता.
फटी जींस वाले बयान पर घिरे
बता दें कि बीते दिन तीरथ सिंह रावत का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने फ्लाइट से आने का एक वाकया सुनाया था. तब उन्होंने कहा था कि एक महिला उन्हें फ्लाइट में मिली, जिसने फटी हुई जीन्स पहनी हुई थी. वो महिला एनजीओ में काम करती थी, लेकिन फटी हुई जींस पहनकर समाज में क्या संदेश देंगी, ये कैसे संस्कार हैं.
इस बयान के बाद से राजनीतिक दलों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक तीरथ सिंह रावत को निशाने पर ले रहे हैं. राज्यसभा सांसद जया बच्चन, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, दिल्ली महिला आयोग की स्वाति मालीवाल ने तीरथ सिंह रावत के बयान की निंदा की और उन पर निशाना साधा है.