scorecardresearch
 

'भरोसा रखें, मैं मुख्यमंत्री बनूंगा', जनता से बोले कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनावों कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में ठन गई थी. डीके शिवकुमार पार्टी के राज्य यूनिट के अध्यक्ष थे और उनके नेतृत्व में ही कांग्रेस को बड़ी जीत मिली थी. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोका था. हालांकि पार्टी हाईकमान ने सिद्धारमैया के चेहरे पर मुहर लगाई.

Advertisement
X
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (फाइल फोटो)
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (फाइल फोटो)

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने एक बार फिर लोगों से कहा कि उन पर भरोसा रखें, वह मुख्यमंत्री बनेंगे. दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता प्रचार प्रसार में जुटे हैं. इस कड़ी में डीके शिवकुमार भी कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि वह राज्य के सीएम बनेंगे.

राज्य के रामानगर जिले में लोगों को संबोधित करते हुए शिवकुमार ने कहा कि मैं जेडीएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि अपना समय बर्बाद न करें. लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद हो सकता है. मेरा चेहरा देखो, तुमने कितने लोगों को सत्ता दी है. मैं इस राज्य का बेटा हूं. मुझ पर भरोसा रखें. मैं मुख्यमंत्री बनूंगा. उस विश्वास को टूटने नहीं दूंगा और मैं आपकी सेवा करूंगा. मैं आपका बेटा हूं.

बता दें कि पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनावों कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में ठन गई थी. डीके शिवकुमार पार्टी के राज्य यूनिट के अध्यक्ष थे और उनके नेतृत्व में ही कांग्रेस को बड़ी जीत मिली थी. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोका था. हालांकि पार्टी हाईकमान ने सिद्धारमैया के चेहरे पर मुहर लगाई और इससे पहले डीके शिवकुमार को मनाने के तमाम प्रयास किए गए. फिर उन्हें राज्य का डिप्टी सीएम नियुक्त किया गया.

Advertisement

वोक्कालिगा समुदाय के सबसे बड़ा चेहरा 

डीके वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं. कर्नाटक की सियासत में वोक्कालिगा समुदाय को लिंगायत के बाद दूसरी किंगमेकर मानी जाती है. जेडीएस प्रमुख देवगौड़ा इसी समुदाय से आते हैं. कर्नाटक में अब तक 6 मुख्यमंत्री वोक्कालिगा समुदाय के बने हैं. वोक्कालिगा समुदाय को कांग्रेस के खेमे में लाने की जिम्मेदारी डीके शिवकुमार पर रही है. वे 2008 में रामनगर जिले के कनकपुरा विधानसभा सीट से पहली बार कांग्रेस विधायक बने थे. उसके बाद 2013 में उन्होंने इसी सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी. वे अब तक लगातार 8 बार इस सीट से विधायक चुने गए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement