दिल्ली के औरंगजेब रोड के बाद अब सरकार तीन मूर्ति चौक का नाम बदलने की तैयारी में है. संस्कृति मंत्रालय तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर हाइफा मुक्ति चौक करने के प्रस्ताव पर चर्चा कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग से 22 अपाशे अटैक हेलीकॉप्टरों और 15 शिनूक हेवी लिफ्ट हेलीकॉप्टरों की खरीदारी के सौदे को मंजूरी दे दी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी नजीब जंग के साथ विवादों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और खत लिखा है. चिट्ठी में सीएम ने लिखा है कि पिछले 7 महीनों में दिल्ली में जो कुछ हुआ वो पहले कभी नहीं हुआ. यही नहीं, उन्होंने एलजी से टकराव को विकास के मार्ग में बाधा भी करार दिया है
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार मोर्चा ने मंगलवार को 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पार्टी के प्रमुख, सांसद पप्पू यादव ने इस मौके पर कहा कि जनता की पहली पसंद बिहार में छह दलों का तीसरा मोर्चा बन चुका है. बिहार के लोग अब परिवर्तन चाह रहे हैं
नेशनल एनक्रिप्शन पॉलिसी पर DEITY के बाद अब केंद्र सरकार ने भी सफाई दी है. केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को साफ किया कि 90 दिन तक व्हाट्सअप, फेसबुक और अन्य दूसरे सोशल मीडिया मैसजिंग सर्विस पर मैसेज को सुरक्षित रखने का प्रस्ताव ड्राफ्ट में से हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस ओर कोई निर्देश नहीं दिया था.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'तमाशा' का ट्रेलर लॉन्च हो गया. यूटीवी मोशन पिक्चर्स की इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है.
विदेशों में कमजोरी के रुख और आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में मंगलवार सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही. मंगलवार को इसकी कीमत 150 रुपये की हानि के साथ 26,510 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है.
इस साल की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के किरदार और फनी रिपोर्टिंग की वीडियो के चलते चर्चा में आए पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब की पुलिस ने पिटाई कर दी है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए सख्त टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि भारती सिर्फ घर में नहीं, बल्कि पब्लिक के आगे भी उतने ही क्रूर हैं.
देवेन्द्र यादव की पार्टी समाजवादी जनता पार्टी (डेमोक्रेटिक) का विलय समाजवादी पार्टी में हुआ. देवेन्द्र यादव ने अखिलेश यादव की उपस्थिति में ये घोषणा की. अब ये पार्टी भी साइकिल के चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी.
सरकार ने मंगलवार को अलगाववादी कश्मीरी नेता सैयद अली शाह गिलानी का पासपोर्ट चार हफ्तों के लिए सस्पेंड कर दिया. गिलानी ने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कंट्रीज (OIC) की बैठक में हिस्सा लेने का न्योता स्वीकार कर लिया था.