बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के बाघमरिया गांव के लोगों ने साहस का परिचय देते हुए 7 फुट के मगरमच्छ को पकड़ा.
गांव के लोगों ने नदी में मगरमच्छ को देखते ही इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दे दी थी. लेकिन घंटों इंतजार करने पर भी जब वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़ने नहीं पहुंची तो गांव के लोगों ने ही मगरमच्छ को पकड़कर गांव के प्राथमिक स्कूल के परिसर में रस्सियों से बांधे रखा और फिर वन विभाग और पुलिस को मगरमच्छ पकड़ने की सूचना दी.
मगरमच्छ के पकड़े जाने की खबर पाकर जब वन विभाग टीम मगरमच्छ को लेने गांव पहुंची तो उन्हें ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ को वन विभाग को सौंपा गया.
वन विभाग के रेन्जर राम गोपाल मिश्रा के मुताबिक, 'हमारे विभाग में मगरमच्छ को पकड़ने वाला कोई स्टाफ नहीं है और ना ही कोई तकनीक है हम लोग मगरमच्छ को पकड़ने के लिए मछुवारों की मदद लेते हैं.'
यह मगरमच्छ सात फुट का है. जो गांव वालों के लिए काफी समय से दहशत का कारण बना हुआ था.